Delhi-Ke-Khilaf-Jammu-Kashmir-Ki-Pahli-Jeet-Ranji-Trophy-Me-Likha-Nya-Itihas

Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेट के इतिहास में 11 नवंबर 2025 का दिन जम्मू- कश्मीर के लिए स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 के एलीट ग्रुप डी मैच में जम्मू- कश्मीर ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा दिया है। आपको बता दें, ये पहला मौका है जब जम्मू- कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की मात दी है।

जम्मू- कश्मीर की ऐतिहासिक जीत

Ranji Trophy
Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 सीजन के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली का सामना जम्मू-कश्मीर से हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला  जम्मू- कश्मीर ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज औकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

जवाब में जम्मू- कश्मीर ने पहली पारी में ही 310 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी दिल्ली की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और उनकी टीम 277 रन पर ही सिमट गई। इस तरह जम्मू- कश्मीर को जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने महज तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और दिल्ली के खिलाफ अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ इंग्लैंड के आगे टेस्ट मैच में अफ्रीका ने टेके घुटने, पूरी टीम 30 रन के स्कोर पर हुई OUT

जम्मू- कश्मीर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दिल्ली को 7 विकेट से हराकर जम्मू- कश्मीर ने इतिहास रच दिया है। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में उनके ओपनर कमरान इकबाल और पारस डोगरा ने अहम भूमिका निभाई। इकबाल ने दूसरी पारी में 133 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मंजिल तक पहुंचाया।

वही पारस डोगरा की बात करें तो उन्होंने जम्मू- कश्मीर के लिए पहली पारी में 106 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरी ओर, गेंदबाजी में वंशज शर्मा ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। जम्मू-कश्मीर की इस जीत में हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया, चाहे वह गेंदबाज हों या बल्लेबाज।

65 वर्षों में दिल्ली को पहले बार दी मात

यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले 65 वर्षों में जम्मू-कश्मीर कभी भी दिल्ली को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हरा दिया पाया था। इस ऐतिहासिक जीत के साथ जम्मू-कश्मीर की टीम अब एलिट ग्रुप डी की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मुंबई के गेंदबाजों का कहर, रणजी की ये टीम सिर्फ 25 रन पर समेटी गई, बने शर्मनाक रिकॉर्ड

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...