IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए एक वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को टीम का नया सहायक कोच नियुक्त कर दिया है। केकेआर का यह कदम एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, क्योंकि इस खिलाड़ी का क्रिकेटिंग अनुभव और नेतृत्व कौशल टीम को और मजबूत बना सकता है।
IPL 2026: केकेआर ने वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को बनाया कोच

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता शेन वॉटसन को टीम का नया सहायक कोच (Assistant Coach) नियुक्त कर दिया है। वॉटसन को सहायक कोच बनाना केकेआर का एक रणनीतिक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, क्योंकि यह केकेआर को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाने के मिशन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में कौन रहेगा, कौन जाएगा? जानिए कब और कहां देख सकते हैं रिटेंशन लिस्ट LIVE, पूरी जानकारी यहां
वर्ल्ड कप विजेता से आईपीएल चैंपियन तक का सफर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2007 और 2015 में दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता। इसके अलावा 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे।
इसके अलावा आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कई मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई। खासतौर पर 2008 में राजस्थान रॉयल्स को पहला खिताब जिताने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा।
केकेआर सीईओ ने किया स्वागत
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शेन वॉटसन ने कोचिंग और मेंटरशिप की दुनिया में कदम रखा। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि, ‘केकेआर परिवार वॉटसन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उनका अनुभव और टी20 फॉर्मेट की गहरी समझ टीम के लिए अमूल्य साबित होगा। उनका मैदान के अंदर और बाहर योगदान केकेआर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।’
आपको बता दें, इससे पहले वॉटसन आईपीएल 2022 और 2023 के दौरान रिकी पोंटिंग के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच रहे हैं। अब वे आईपीएल 2026 (IPL 2026) में अभिषेक नायर और टीम मेंटर ड्वेन ब्रावो के नेतृत्व वाली नई कोलकाता नाइट राइडर्स कोचिंग टीम का हिस्सा बनेंगे।
Eden Gardens, get ready to welcome your assistant coach @ShaneRWatson33 🫡🏟@VenkyMysore 🎙️ pic.twitter.com/pOZAT7ds53
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 13, 2025
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10,000 से अधिक रन बनाए और 280 से ज्यादा विकेट लिए। वे ऑस्ट्रेलिया की 2007 और 2015 वर्ल्ड कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे। आईपीएल में 12 साल खेलते हुए 145 मैचों में उन्होंने चार शतक जमाए है।
यह भी पढ़ें: 2026 में फिर लौटेंगे मैदान के शेर, इन 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए भिड़ेंगी सभी टीमें
