Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया। इस टेस्ट मैच में भारत 124 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से हार गया। इस करारी हार के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़क उठे है। गांगुली ने गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि टीम चयन और बल्लेबाजी क्रम में हुई गंभीर गलतियों ने मैच का रुख बदल दिया।
सौरभ गांगुली ने Gautam Gambhir की रणनीति पर उठाए सवाल

कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सीधा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को अच्छे विकेटों पर खेलना चाहिए और उम्मीद जताई कि गंभीर इस बात को सुन रहे होंगे।
गांगुली ने आगे गंभीर की कोचिंग की सराहना जरूर की, लेकिन साथ ही संकेत दिया कि उन्हें पिच चयन में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुमराह, सिराज, शमी, कुलदीप और जडेजा जैसे दिग्गज गेंदबाज तभी प्रभावी हो सकते हैं, जब विकेट उनके अनुकूल हों।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में हुआ कमाल गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव ने 7 छक्कों और 7 चौकों की मदद से जड़ा शानदार 128 रन
इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की दी सलाह
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर को सीधी सलाह दी है। गांगुली का कहना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि भारत के पास सिराज, बुमराह और शमी जैसे विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर को इन तीनों पर पूरा भरोसा रखना होगा, क्योंकि यही गेंदबाज मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि शमी इस टीम में जगह पाने के पूरी तरह हकदार हैं और तेज गेंदबाजी के साथ स्पिनर मिलकर भारत को टेस्ट मैच जिता सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… पृथ्वी शॉ का जलवा, रणजी में ठोक डाले 379 रन, गेंदबाजों के छूटे पसीने
