SRH: आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद फ्रेंचाइजियों ने नए सीजन के लिए अपने- अपने कप्तानों के नामों की घोषणा भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। अब सवाल यह है कि काव्या मारन ने इस बार किस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, और किसे SRH की कमान सौंपी गई है? आइए जानते है….
इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली SRH की कमान

आईपीएल 2026 के लिए काव्या मारन ने एक बार फिर पैट कमिंस पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार तीसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कमान सौंपने का फैसला किया है। आपको बता दें, कमिंस ने पहली बार 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाली थी और अपने शांत नेतृत्व व प्रभावी रणनीति से प्रबंधन का विश्वास जीता।
फ्रेंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “2024, 2025, 2026… ऑरेंज अगेन। कैप्टन एडिशन,” इस पोस्ट के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी सीजन में हैदराबाद की कप्तानी एक बार फिर पैट कमिंस करते नजर आने वाले है।
P.S. 𝘞𝘦 𝘢𝘭𝘭 𝘨𝘰𝘯𝘯𝘢 𝘭𝘰𝘷𝘦 𝘵𝘩𝘪𝘴 😉🧡
Pat Cummins | #PlayWithFire pic.twitter.com/r4gtlypAY9
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 17, 2025
यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद गौतम गंभीर पर भड़के पूर्व कप्तान, कही ये बात
बदली टीम की तस्वीर
पैट कमिंस के कप्तान बनने के बाद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पूरी तस्वीर बदल गई है। पहले कमजोर टीमों में गिनी जाने वाली यह टीम अब किसी भी विपक्षी के लिए चुनौती बन चुकी है। कमिंस के नेतृत्व क्षमता ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम को संतुलन और धार दी है। आगामी आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद अपने गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करने के इरादे से उतर सकती है, ताकि टीम अगले सीजन में खिताब की प्रबल दावेदार बन सके।
कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के भी सफल कप्तान है, उनके नेतृत्व में कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसी शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए हैदराबाद को उम्मीद है कि कमिंस अब उनका खिताबी सूखा भी खत्म करेंगें। आईपीएल 2024 में वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को फाइनल तक ले गए थे और टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में हुआ कमाल गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव ने 7 छक्कों और 7 चौकों की मदद से जड़ा शानदार 128 रन
