Bigg Boss 19: सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस समय फैमिली वीक का तड़का लगा हुआ है, जिसने घर का माहौल पूरी तरह बदल कर रख दिया है। महीनों बाद जब कंटेस्टेंट्स अपने करीबियों से मिले, तो घर में भावनाओं की बाढ़ आ गई। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रही मालती चाहर, जिनके लिए उनके घर से न तो कोई आया और न ही कोई वीडियो मैसेज भेजा गया। जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है।
Bigg Boss 19: फैमिली वीक में, मालती चाहर के घर से नहीं आया कोई!

दरअसल ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में चल रहे फैमिली वीक के दौरान अब तक कई कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आ चुके हैं। आने वाले एपिसोड्स में भी घर में काफी इमोशनल माहौल देखने को मिलेगा, जहां शहबाज़ बदेशा के पिता और तान्या मित्तल के भाई की एंट्री दिखाई जाएगी। लाइवफीड के मुताबिक, इन दोनों के जाने के बाद बिग बॉस गार्डन एरिया में लगा ‘वेलकम टू फैमिली वीक’ का बोर्ड हटा देंगे। जिसके बाद मालती बुरे तरीके से टूट जाएंगी और अपनी फैमिली को बेहद मिस करने लगेंगी और यह सोचकर परेशान हो जाएंगी कि आखिर उनके घर से कोई उन्हें मिलने क्यों नहीं आया।
यह भी पढ़ें: कद में बेहद छोटी हैं ये पांच एक्ट्रेस, आलिया सिर्फ 4 फुट, तो कियारा आडवाणी की हाइट….
क्या वीकेंड के वार पर आएगी मालती की फैमिली?
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से जुड़ी खबरें देने वाले पेज BBTak के मुताबिक, मालती चाहर की फैमिली इस वीकेंड का वार के दौरान शो में दिखाई दे सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके घर से कौन आएगा, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मालती के परिवार के सदस्य घर के अंदर जाकर उनसे मिलेंगे और कुछ समय उनके साथ बिताएंगे।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मालती के भाई दीपक चाहर उनसे मिलने आ सकते है। फैमिली वीक में मालती के लिए किसी का न आना दर्शकों और घरवालों को हैरान कर गया था। ऐसे में वीकेंड के वार पर उनके परिवार की संभावित एंट्री उनके लिए किसी सप्राइज़ से कम नहीं होगी।
Bigg Boss 19 Updates: Today morning, the Family Week banner was removed from the garden area, leaving everyone shocke, especially because no one from Malti Chahar’s family came. Seeing this, Malti was visibly upset.
As per source, during weekend ka vaar, his family to visit the…
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 20, 2025
यह भी पढ़ें; हनीमून भी नहीं हुआ खत्म… और इन 4 बॉलीवुड एक्ट्रेस का हो गया तलाक
