Team India: साउथ अफ्रीका की टीम इन समय भारत दौरे पर है, जहां वह टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी। इस आगामी वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए बोर्ड केएल राहुल को कप्तान बना सकता है, जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
राहुल- बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी!

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ही बाहर हो सकते है, क्योंकि दोनों फिलहाल इंजरी से जूझ रहे है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल को पूरी तरह फिट होने में करीब दो सप्ताह का समय लग सकता है, ऐसे में माना जा रहा है कि चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर केएल राहुल को कप्तान नियुक्त कर सकते है। राहुल के पास इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी का शानदार अनुभव है ऐसे में माना जा रहा है कि गिल की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट उनपर भरोसा जता सकता है।
जबकि उपकप्तान के तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है, बुमराह पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम (Team India) की उपकप्तानी कर चुके है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर वे बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गंभीर बीमारी का शिकार हुए Shubman Gill, 6 महीने तक के लिए टीम इंडिया से हो सकते हैं बाहर
रोहित, विराट, पंत को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय (Team India) पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हिटमैन और किंग कोहली ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है।
वही विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी अपने शानदार फॉर्म के दम पर इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बना सकते है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई की ओर से कप्तान और खिलाड़ियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत को लेकर बेचैन गौतम गंभीर, दूसरे टेस्ट से पहले पहुंचे मां कामाख्या मंदिर
