Posted inक्रिकेट

भूकंप आते ही स्टेडियम में फैली चीख-पुकार, खिलाड़ी जान बचाकर भागे, मैच रोकना पड़ा

Earthquake-Aate-Hi-Stadium-Se-Jaan-Bachakar-Bhage-Khiladi-Rokna-Padaa-Match

Earthquake: आपने अक्सर सुना होगा कि बारिश या खराब मौसम होने के कारण मैच रोकना पड़ा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि भूकंप (Earthquake) आने की वजह से मैच रुक जाए? ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में ऐसी घटनाएं बहुत दुर्लभ है। हालांकि, हाल ही में एक मैच के दौरान अचानक धरती हिलने लगी और तेज झटके महसूस हुए, जिससे मैदान में अफरा- तफरी मच गई। खिलाड़ी घबराकर क्रीज छोड़कर भागने लगे और मैच तुरंत रोकना पड़ा।

Earthquake के कारण रोकना पड़ा मैच

Earthquake
Earthquake

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को एक ऐसा डरावना पल आया, जिसने सभी को दहशत में डाल दिया। मैच के दौरान अचानक तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए और देखते ही देखते मैदान पर अफरा- तफरी मच गई। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि खिलाड़ी तक जान बचाकर भागने लगे। कुछ मिनटों तक पूरे स्टेडियम में हड़कंप की स्थिति बनी रही और तुरंत मैच रोकना पड़ा। हालांकि, कुछ देर मैच फिर से शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया अश्विन का रिप्लेसमेंट, 6 फुट 2 इंच के गेंदबाज ने सिर्फ 5 मैच में चटकाए 24 विकेट

ड्रेसिंग रूप छोड़ भागे खिलाड़ी

यह घटना आयरलैंड की पहली पारी के 56वें ओवर की है। दो गेंदें फेंकी जा चुकी थीं कि अचानक मैदान में तेज झटके महसूस हुए। शुरुआत में खिलाड़ियों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन झटके बढ़ते ही सभी घबरा गए। ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी तुरंत बाहर की ओर दौड़े और बाउंड्री लाइन के पास आकर रुक गए। कई दर्शक भी सुरक्षा के डर से स्टेडियम छोड़कर बाहर निकल गए।

खिलाड़ी और अंपायर पिच के पास सुरक्षित स्थान की तलाश में खड़े रहे। कुछ ही मिनटों में स्थिति शांत हुई और मैच दोबारा शुरू किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप (Earthquake) की तीव्रता करीब 5.5 से 5.7 के बीच थी, जिसकी वजह से स्टेडियम स्पष्ट रूप से हिलने लगा था। स्थिति सामान्य होने के बाद मैच दोबारा शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए सामने आया इंडिया का स्क्वाड, राहुल (कप्तान), बुमराह (उपकप्तान), रोहित, विराट, पंत (विकेटकीपर)……

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...