Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए 2 खिलाड़ी

South-Africa-Odi-Series-Se-Bahar-Hue-Team-India-Ke-2-Khiladi

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस श्रृंखला के बाद दोनों देशों में बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी, इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके दो स्टार खिलाड़ी इस आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए है…..

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले Team India को झटका

Team India
Team India

दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर अपनी इंजरी की वजह से इस श्रृंखला से बाहर हो सकते है।

यह भी पढ़ें:6,6,6,6,4,4,4… गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे ट्रेविस हेड, ठोकी तूफानी सेंचुरी

ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लगा है। नियमित कप्तान शुभमन गिल अपनी गर्दन की चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी चोट गंभीर है और संभवतः वह गुवाहाटी टेस्ट के बाद होने वाले वनडे में भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया में लगी गंभीर चोट से उबर रहे हैं, जिससे उनका भी इस सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। इन चोटों के कारण टीम की रणनीति और कप्तानी विकल्पों पर असर पड़ सकता है, और चयनकर्ता नए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से अगर शुभमन गिल बाहर होते है, तो ऐसे में कोई अन्य खिलाड़ी टीम (Team India) की कमान संभालते नजर आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है, राहुल को वनडे फॉर्मेट में पंत से ज्यादा अनुभव है और उनके आंकड़े भी शानदार हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को कप्तान नियुक्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Rising Star Asia Cup 2025: सेमीफाइनल में भारत की करारी हार, इन 3 बड़ी वजहों से फाइनल का टिकट हाथ से फिसला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...