Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान शुभमन गिल इस श्रृंखला से बाहर हो सकते है, उनकी जगह बोर्ड एक 33 वर्षीय खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 साल के दिग्गज को मिली कमान!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जबकि श्रेयस अय्यर पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में भारत बिना कप्तान और उप-कप्तान के मैदान पर उतरेगा। तीन मैचों की यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है।
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुवाई में रविवार को टीम का ऐलान हो सकता है, जहां केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में कभी OUT नहीं हुए भारत के ये 3 खिलाड़ी, एक तो देखकर लोग बोलते थे ‘यही तो धोनी है!
पहले भी कर चुके है कप्तानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। आपको बता दें, राहुल तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 16 मैचों में कप्तानी की है। 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के एक टी20 मैच में भारत (Team India) की अगुवाई की थी, जिसमें टीम ने 101 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।
वनडे में कप्तानी का रिकॉर्ड
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे में 12 मैचों में कप्तानी की है। 2022 और 2023 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें यह जिम्मेदारी मिली, जिनमें भारत ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की। राहुल ने तीन टेस्ट मैचों में भी टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया, जिनमें से दो में भारत विजयी रहा। ये टेस्ट साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश दौरों पर खेले गए थे। उनके नेतृत्व के इन मजबूत आंकड़ों की वजह से कप्तानी की रेस में राहुल, तुलना में अधिक अनुभवी और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरते हैं।
🚨 KL RAHUL AS CAPTAIN OF INDIA 🚨
– KL Rahul is likely to Captain Team India in the ODI series against South Africa. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/ulHqf1KWwH
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 22, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए 2 खिलाड़ी
