Adah Sharma: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) पर दुखों का सैलाब टूट पड़ा है। आपको बता दें, एक्ट्रेस के करीबी शख्स का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की करीबी पिछले एक महीने से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार सुबह 5:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार और फैंस इस खबर से गहरे शोक में हैं।
Adah Sharma के करीबी का हुआ निधन

दरअसल, बॉलीवुड और साउथ- सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी नानी का रविवार सुबह 5:30 बजे निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की नानी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थी। वहीं अब आज उन्हें निधन की खबर सामने आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: 41 साल की उम्र में शादी करेंगी तनुश्री दत्ता, एक बेटे को देंगी जन्म!, जानें कैसे हुआ?
एक्ट्रेस को बेहद करीब थी उनकी नानी
अदा शर्मा (Adah Sharma) के लिए अपनी नानी का निधन किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। ‘Paati’ कहकर पुकारने वाली अदा अपनी नानी के बेहद करीब थीं और उनके साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव रखती थीं। बताया जा रहा है कि अदा अपनी नानी के साथ ही रहती थीं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें व वीडियो शेयर करती थीं। पिछले एक महीने से बीमार चल रहीं उनकी नानी अस्पताल में भर्ती थीं, जहां रविवार सुबह 5:30 बजे उनका निधन हो गया। इस दुखद खबर से अदा के परिवार और फैंस में शोक की लहर है।
नानी के बर्थडे पर किया था पोस्ट
आपको बता दें, अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी नानी के बेहद करीब थीं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें व वीडियो शेयर करती थीं। कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी नानी का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया था। एक्ट्रेस ने उस सेलिब्रेशन का वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्यार से लिखा था“मेरी नानी का स्वीट 16th बर्थडे… Paati के साथ Party।” उनकी ये पोस्ट फैंस को हमेशा उनके खूबसूरत बॉन्ड की झलक दिखाती थी।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की शादी हुई कैंसल, पिता को अचानक आया हार्ट अटैक
