Sanju Samson: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की एक धमाकेदार पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी प्रदर्शन करते हुए नाबाद 212 रन ठोक दिए है। आइए जानते है संजू की इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से…..
Sanju Samson ने खेली 212 रन की नाबाद पारी

दरअसल हम संजू सैमसन (Sanju Samson) की जिस धमाकेदार पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 सीजन में गोवा के खिलाफ खेली थी। इस सीजन केरल और गोवा के बीच खेले गए एलीट ग्रुप ए मुकाबले में संजू सैमसन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 129 गेंदों का सामना करते हुए 212 रन की नाबाद पारी खेल डाली थी।
शादी के दिन ही पलाश मुच्छल की बिगड़ी तबीयत, स्मृति मंधाना के होने वाले पति अस्पताल में भर्ती
चौके- छक्के की लगाई झड़ी
अपनी इस ऐतिहासिक पारी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चौकों- छक्कों की झड़ी लगा दी थी, उन्होंने अपनी 212 रन की पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे। गोवा के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू ने शुरुआत से ही आक्रमक रुख अपनाया और आते ही गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
केरल और गोवा के बीच खेले गए इस मैच में केरल के तत्कालीन कप्तान रॉबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और मात्र 31 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान उथप्पा 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विष्णु विनोद सिर्फ 7 रन ही बना सके।
उथप्पा के आउट होते ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने संजू सैमसन (Sanju Samson) उतरे और पहली ही गेंद से उन्होंने गोवा के गेंदबाजों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया। संजू सैमसन के दोहरे शतक के दम पर केरल ने 3 विकेट खोकर 377 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 8 विकेट खोकर 273 रन ही बना सके और इस तरह केरल ने यह मुकाबला 104 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
