Dharmendra: यूं तो बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियाँ सुनी जाती हैं, लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की लव स्टोरी आज भी सबसे चर्चित और अनोखी मानी जाती है। यह कहानी सिर्फ दो सितारों के प्रेम की नहीं, बल्कि उस दौर की भी है जब समाज की, रिश्तों और परिवार को लेकर सोच आज से बिल्कुल अलग थी। इसके बावजूद दोनों ने अपने प्यार को निभाया और एक मिसाल पेश की। धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी सांस तक हेमा मालिनी के प्रति वही समर्पण और प्यार बनाए रखा, जो उनकी लव स्टोरी को आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में शामिल करता है।
दुनिया की परवाह किए बिना हेमा मालिनी से की शादी

बॉलीवुड के हीमैन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। उस दौर में जहां धर्मेंद्र (Dharmendra) पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे, वहीं हेमा से मुलाकात ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों ने धीरे- धीरे रिश्ते को नया मोड़ दिया, और जब दिल की बात सामने आई तो धर्मेंद्र ने दुनिया की परवाह किए बिना हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात तब हुई जब धर्मेंद्र 35 और हेमा मात्र 22 वर्ष की थी। दोनों अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे। पहली मुलाकात एक फिल्म प्रीमियर में हुई और कहा जाता है कि धर्मेंद्र पहली नजर में ही हेमा और फिदा हो गए थे। फिल्म ‘तू हसीन मैं जवान’ और में ‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक- दूसरे के करीब आए।
लेकिन उनकी राह आसान नहीं थी। हेमा के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। परिवार की इच्छा पर हेमा की शादी जितेंद्र से टैग भी हुई, लेकिन दिल की बात सुनते हुए उन्होंने यह रिश्ता तोड़ दिया।
शादी के बाद भी एक दूसरे से रहे दूर
साल 1980 में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा और हेमा मालिनी, जिन्होंने आयशा बी नाम अपनाया, से निकाह के रूप में शादी की। दोनों एक- दूसरे से बेहद प्यार करते थे और एक- दूसरे की जिंदगी को पूरा करते चले गए। शादी के बाद उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हुई।
हेमा मालिनी से शादी के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और चारों बच्चों के साथ अलग घर में रहते थे, जबकि हेमा अपनी बेटियों के साथ अलग रहती थी। इसके बावजूद, प्रकाश कौर और हेमा दोनों ने ही हमेशा धर्मेंद्र को एक जिम्मेदार और अच्छा पिता बताया।
यह भी पढ़ें: शादी के दिन ही पलाश मुच्छल की बिगड़ी तबीयत, स्मृति मंधाना के होने वाले पति अस्पताल में भर्ती
