Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19: इस हफ्ते वोटिंग ट्रेंड में पिछड़ा यह कंटेस्टेंट, फैंस की उम्मीदें थीं टॉप 2 में

Bigg Boss 19-Week Voting Trend Mein Pichda Yeh Contestant, Fans Ki Umeedein Thi Top 2 Mein
Bigg Boss 19-week voting trend mein pichda yeh contestant, fans ki umeedein thi Top 2 mein

BIGG BOSS 19 : बिग बॉस 19 अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है, फिनाले में केवल 2 हफ्ते शेष है, इस सीजन के 14वें हफ्ते की शुरुआत हो गई है। मौजूदा समय में 8 घरवाले अभी भी ट्रॉफी के रेस में बने हुए है। दिलचस्प बात यह है की इस हफ्ते सभी घरवाले घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है।

अब यह देखना होगा की आने वाले वीकेंड के वार पर शो के होस्ट बॉलीवुड के सुपरस्टार  सलमान खान किस घरवाले को इस घर से बेघर करते है। वोटिंग लाइन खुले हुए 12 घंटे से भी अधिक का समय पूरा हो चुका है, ऐसे में एक प्रतियोगी जिसको विनर या कम से कम टॉप 2 में माना जा रहा है वह सामने आ रहे ट्रेंड में सबसे  नीचे पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।

BIGG BOSS 19 : सभी घरवाले हुए इस हफ्ते नॉमिनेट

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) के घर में इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया सबसे अलग रही, बिग बॉस ने सभी घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाकर उन सदस्यों का नाम पूछा जिन्हे घरवाले नॉमिनेट करना चाहते है। इस दौरान उन्होंने घरवालों को खुली छूट दी की वह जिन भी सदस्य को नॉमिनेट करना चाहते है कर सकते है.

यानि की किसी भी तरह की कोई लिमिट नहीं दी और अगर किसी भी सदस्य को नॉमिनेशन के लिए एक भी वोट मिले तो भी वह भी नॉमिनेट हो जाएंगे। इस तरह से शहबाज़, तान्या और फरहाना को 6-6 घरवालों ने नॉमिनेट किया। जबकि मालती, अमाल और गौरव को 5-5 लोगों ने जबकि अशनूर और प्रणीत को 4-4 लोगों ने नॉमिनेट किया। इस तरह से सभी 8 सदस्य नॉमिनेट हुए।

वोटिंग ट्रेंड में पिछड़ा ये कॉन्टेस्टेंट

सोमवार,24 नवंबर को बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के एपिसोड आने के बाद वोटिंग लाइंस खोल दी गई, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी वोटिंग ट्रेंड और पोल्स वायरल होने लगे। जिसमे चौंकाने वाले आँकड़े वायरल हो रहे है, 14 वें हफ्ते के नॉमिनेटेड कॉन्टेनटेस्ट में सबसे पीछे म्यूजिक कम्पोज़र और सिंगर आमाल मलिक नजर आ रहे है।

ये घरवाला बन रहा है ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का 14वां हफ्ता चल रहा है, और अब विनर को लेकर भी सोशल मीडिया पर फैंस अपने प्रीडिक्शन कर रहे है। इस दौरान फराह खान ने भी अपनी भविष्यवाणी बताई है, ऐसा माना जा रहा है की टीवी एकत्र गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का सीजन अपने नाम कर सकते है, क्योंकि उनका गेम लोगों को पसंद भी आ रहा है और फैंस उन्हे अपना तगड़ा सपोर्ट दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में मिला टिकट टू फिनाले का पहला दावेदार,ये कंटेस्टेंट अब फिनाले से एक कदम दूर

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...