Posted inक्रिकेट

सूर्यकुमार यादव का रणजी में धमाल, चौकों-छक्कों से ठोक डाला दोहरा शतक

Suryakumar Yadav Ranji Trophy Me Banaye 200
Suryakumar Yadav ranji trophy me banaye 200

Suryakumar Yadav : मौजूदा समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है, वहीं जहां पहले मैच में टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में भी प्रोटियाज बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच टी20ई फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रणजी ट्रॉफी में खेली गई 200 रनों की शानदार पारी को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है।

Suryakumar Yadav ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के टी20ई फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की रणजी ट्रॉफी में खेली गई पारी को लेकर प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा हो रही है। दरअसल यह पारी टी20ई फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2011 में खेली थी, जिसको लेकर इन दिनों प्रशंसकों के मध्य खूब चर्चा की जा रही है। उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए उड़ीसा के खिलाफ 232 गेंदों में 28 चौके और 1 छक्के की मदद से 200 रनों की कमाल की पारी खेली।

मुंबई को मिली बड़ी जीत

रणजी ट्रॉफी 2011 में मुंबई और उड़ीसा के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धाकड़ बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 200 रनों की कमाल की पारी और सलामी बल्लेबाज कौस्तुभ पवार के 127 रनों की बेहतरीन पारी साथ ही अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 529 रन बनाएं और पारी घोषित कर दिया। जवाब देने उतरी उड़ीसा  की टीम पहली पारी में केवल 93 रन के स्कोर पर सिमट गई, इस दौरान 26 रन बनाकर निरंजन बहरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। जबकि मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

मुंबई की टीम ने बड़ी बढ़त होने की वजह से उड़ीसा को फॉलो ऑन दिया, दूसरी पारी में भी उड़ीसा अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रही और महज 226 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं मुंबई की टीम ने इस मैच को एक पारी और 210 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में उड़ीसा की तरफ से बसंत मोहंती ने सबसे ज्यादा रन बनाएं, जबकि मुंबई की ओर से रमेश पवार ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: इस हफ्ते वोटिंग ट्रेंड में पिछड़ा यह कंटेस्टेंट, फैंस की उम्मीदें थीं टॉप 2 में

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...