Kapoor Family : कपूर खानदान की इस बेटी को आपने आज तक नहीं देखा होगा. वह करिश्मा कपूर और करीना कपूर से कम खूबसूरत नहीं है. भारत के शानदार अभिनेता रहे शम्मी कपूर की नातिन पूजा देसाई ने अपना करियर खुद बनाया है. उनमें खूबसूरती और टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वहीं इस परिवार के दो सबसे बड़े नाम करीना कपूर और करिश्मा कपूर, दोनों आज भी बॉलीवुड में सबसे बड़े नाम हैं. ऐसे में पुजा को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होती है की वह कपूर परिवार की की इन दोनों प्रसिद्ध अभिनेत्रियों से भी सुंदर है।
जानें क्या करती हैं पूजा
View this post on Instagram
शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने एक समय बॉलीवुड को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना दिया था, हालांकि शाही विरासत होने के बावजूद उनकी नातिन पूजा देसाई (Pooja Desai) ने हमेशा फिल्मों से दूरी बनाए रखी। पूजा देसाई ने कभी फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा, लेकिन उनका नाम कपूर खानदान (Kapoor Family) के इतिहास से जुड़ा हुआ है. पूजा देसाई पेशे से फिल्म निर्माता और लेखिका हैं. पूजा देसाई का काम तो बेस्ट है ही लेकिन उनका जादुई आकर्षण उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में साफ दिखाई देता है. बता दें की शम्मी कपूर की दो शादियां हुई थी, लेकिन पूजा मिर्जा नाना शम्मी कपूर और नानी गीता बाली से हुई कंचन देसाई की बेटी है. शम्मी कपूर की दूसरी शादी नीला कपूर से हुई थी.
फैमिली के साथ आती है नजर
पूजा की खूबसूरती और स्टाइल करिश्मा और करीना कपूर (Karina Kapoor) दोनों को टक्कर देती है. वह हर तस्वीर में अपनी खूबसूरती और खूबियों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. पूजा फैमिली (Kapoor Family) फैंटेसी के दौरान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कभी वो किसी पूजा के दौरान सबके साथ नजर आती हैं, कभी क्रिसमस पर तो कभी फैमिली फैंटेसी इत्यादि सभी फंक्शन में नजर आती है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनसे पता चलता है कि कपूर खानदान में एक और प्यारी सी बेटी का आगमन हुआ है।
यह भी पढ़ें :Bigg Boss 19: इस हफ्ते वोटिंग ट्रेंड में पिछड़ा यह कंटेस्टेंट, फैंस की उम्मीदें थीं टॉप 2 में
