Posted inक्रिकेट

Bigg Boss 19 : इस कंटेस्टेंट का जीत हुई लगभग तय! हर वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर है काबिज

Bigg Boss 19 : Yeh Sadsy Jeet Sakta Hai Is Baar Trophy

Bigg Boss 19 : बिग बॉस अब 14 वें हफ्ते में पहुँच चुका है, जहां सभी घरवाले नॉमिनेशन में फंस चुके है। इस साल 16 सदस्यों ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, जबकि 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शो में आई थी। अब तक 10 लोगों का एविक्शन हो चुका है, वहीं 8 सदस्य अभी भी ट्रॉफी जीतने की कतार में लगे हुए है। इस दौरान एक सदस्य को लेकर काफी समय से यह प्रीडिक्शन हो रही है की वह बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का सीजन अपने नाम कर सकता है। आगे हम उसी सदस्य के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

यह सदस्य जीतेगा Bigg Boss 19 का खिताब!

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) सीजन अब अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है, फिनाले में केवल दो हफ्ते शेष है। ऐसे में इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है की ये सीजन कौन सा सदस्य जीत सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोल में यह कहा जा रहा है की टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gourav Khanna) ट्रॉफी अपने नाम कर सकते है। वहीं बिग बॉस पर वीडियो बनाने वाले कई सारे क्रिएटर भी इस तरह की बातें कर रहे है, उनका मानना है कि गौरव खन्ना जीत सकते है। बिट्टू राजपूत, जयेश ठकेर जैसे क्रिएटर अक्सर अपने वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुए दिखाई देते है।

ये सदस्य हो सकते है टॉप 5

जैसा की हमने आपको बताया की गौरव खन्ना के विनर बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में टॉप 5 में कौन से सदस्य पहुँच सकते है इसको लेकर भी खूब चर्चा की जा रही है। प्रशंसकों के हिसाब से गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे ,फरहाना भट्ट और अशनूर कौर पहुँच सकती है।

जबकि तान्या मित्तल टॉप 6 का हिस्सा बन सकती हैं, वहीं मालती चाहर एवं शहबाज़ बदेशा को लेकर यह कहा जा रहा है की आगामी सप्ताह में उनका एविक्शन हो सकता है। मौजूदा समय के वोटिंग ट्रेंड जो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है उसमे यही दोनों सदस्य नीचे दिखाई दे रहे है, जिसके बाद से इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है की दोनों ही सदस्य इसी हफ्ते बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) के घर से बेघर हो सकते है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में मिला टिकट टू फिनाले का पहला दावेदार,ये कंटेस्टेंट अब फिनाले से एक कदम दूर

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...