T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत अगले साल फरवरी में होना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस दौरान आज मुंबई में एक ईवेंट में आगामी मेगा ईवेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट गत विजेता भारतीय टीम के साथ कुल 20 देश इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिनमें भारतीय टीम ग्रुप में चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है, आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे की टीम इंडिया (Team India) के ग्रुप में कौन सी और टीमें है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के मुकाबले कब खेले जाएंगे?
इन टीमों के साथ ग्रुप में ए में है टीम इंडिया
फरवरी 2026 में भारत एवं श्रीलंका के मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया एवं नीदरलैंड की टीमें है। वहीं अन्य ग्रुप की बात करें तो ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया,आयरलैंड,श्रीलंका,ओमान,जिम्बॉब्वे हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड,बांग्लादेश,इटली,नेपाल और वेस्टइंडीज की टीम है। जबकि ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा,न्यूज़ीलैंड,यूएई, साउथ अफ्रीका की टीमें है।
Check out the groups for next year’s ICC T20 World Cup 🏆#T20WorldCup #IndianCricket pic.twitter.com/ilO3ELS1Js
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 25, 2025
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फाइनल, इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी
इस दिन होंगे टीम इंडिया के मुकाबलें
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया टूर्नामेंट में का आगाज 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ करेगी,वहीं 12 फरवरी को टीम इंडिया का दूसरा मैच नामीबिया से, 15 फरवरी को पाकिस्तान से और 18 फरवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी।
इस दिन होगा सेमीफाइनल और फाइनल
आगामी टी20 विश्व कप 2026 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा, अगर पाकिस्तान की टीम क्वालिफ़ाई करती है तो यह कोलंबो में आयोजित होगा। वहीं अगर पाकिस्तान पहले ही बाहर हो जाती है तो इसे कोलकाता में आयोजित कराया जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुँचती है तो मेगा ईवेंट का यह महत्वपूर्ण मैच कोलंबो में खेल जाएगा।
Mark you calendars! 🗓️
The ICC T20 World Cup 2026 is not far away now ⌛️ pic.twitter.com/9Kw5m6jHE5
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 25, 2025
