Posted inक्रिकेट

टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया जाने पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2026 Schedule Hua Ghoshit Is Din Honge Team India Ke Match

T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत अगले साल फरवरी में होना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस दौरान आज मुंबई में एक ईवेंट में आगामी मेगा ईवेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट गत विजेता भारतीय टीम के साथ कुल 20 देश इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिनमें भारतीय टीम ग्रुप में चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है, आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे की टीम इंडिया (Team India) के ग्रुप में कौन सी और टीमें है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के मुकाबले कब खेले जाएंगे?

इन टीमों के साथ ग्रुप में ए में है टीम इंडिया

फरवरी 2026 में भारत एवं श्रीलंका के मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया एवं नीदरलैंड की टीमें है। वहीं अन्य ग्रुप की बात करें तो ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया,आयरलैंड,श्रीलंका,ओमान,जिम्बॉब्वे हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड,बांग्लादेश,इटली,नेपाल और वेस्टइंडीज की टीम है। जबकि ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा,न्यूज़ीलैंड,यूएई, साउथ अफ्रीका की टीमें है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फाइनल, इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी

इस दिन होंगे टीम इंडिया के मुकाबलें

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया टूर्नामेंट में का आगाज 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ करेगी,वहीं 12 फरवरी को टीम इंडिया का दूसरा मैच नामीबिया से, 15 फरवरी को पाकिस्तान से और 18 फरवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी।

इस दिन होगा सेमीफाइनल और फाइनल

आगामी टी20 विश्व कप 2026 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा, अगर पाकिस्तान की टीम क्वालिफ़ाई करती है तो यह कोलंबो में आयोजित होगा। वहीं अगर पाकिस्तान पहले ही बाहर हो जाती है तो इसे कोलकाता में आयोजित कराया जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुँचती है तो मेगा ईवेंट का यह महत्वपूर्ण मैच कोलंबो में खेल जाएगा।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...