Syed Mushtaq Ali: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सीएसके ने जिस बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए रिटेन किया था, उसी धाकड़ खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) ट्रॉफी में तूफानी पारी खेल सनसनी मचा दी है। सीएसके के इस सलामी बल्लेबाज ने मैदान में उतरते ही चौकों- छक्कों की बरसात कर दी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के समाने विपक्षी गेंदबाजों की हालत खस्ता नजर आई, और देखते ही देखते इस बल्लेबाज ने शतक जड़ कर कोहराम मचा दिया। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
CSK के स्टार ने Syed Mushtaq Ali में ठोका शतक

दरअसल, हम चेन्नई सुपर किंग्स के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल है। आपको बता दें, सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप सी मैच में गुजरात की ओर से खेलते हुए सर्विसेज के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है। इस मुकाबले में गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे उर्विल पटेल ने मात्र 31 गेंदों में शतक जड़ दिया है। सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की नाबाद पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के निकले।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
बतौर कप्तान पहले ही मैच में मचाया धमाल
आपको बता दें, इस मैच में गुजरात की कप्तानी उर्विल पटेल कर रहे थे, बतौर कप्तान यह उनका पहला मैच था, और पहले ही मैच में उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जब उर्विल क्रीज पर आए तब गुजरात को 20 ओवर में 183 रन की जरूरत थी। लेकिन उनकी धमाकेदार पारी में बदौलत टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए मात्र 12.3 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात में यह मुकाबल 8 विकेट से जीतकर सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) ट्रॉफी 2025 सीजन की धमाकेदार अंदाज शुरआत कर दी है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) ट्रॉफी 2025 एलीट ग्रुप सी में गुजरात और सर्विसेज के बीच बुधवार को खेले गए इस मैच में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने कप्तान उर्विल पटेल की शतकीय पारी के दम पर 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 183 रन बना दिए और 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया पर लगा बड़ा दाग! टेस्ट इतिहास में पहली बार बना शर्मनाक रिकॉर्ड
