Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम (Team India) को शर्मनाक हार का समाना करना पड़ा है। इस हार के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका आगाज 30 नवंबर से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लगभग फिक्स हो गई है। तो आइए जानते है पहले वनडे मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI…..
रोहित शर्मा, विराट कोहली की शानदार वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक बार फिर मैदान में नजर आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ धूम मचाने के लिए तैयार है। पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारत की पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: WPL Auction में दीप्ति शर्मा पर 3.2 करोड़ की बड़ी बोली, वोल्वार्ट दिल्ली की सबसे महंगी मार्की प्लेयर बनीं
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
शुभमन गिल चोटिल होकर इस श्रृंखला से बाहर हो गए है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे। ऐसे में पहले वनडे की प्लेइंग XI में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली और तिलक वर्मा टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते है। वही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी खुद कप्तान केएल राहुल निभाते नजर आएंगे।
ऑलराउंडर्स में इन खिलाड़ियों को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। इसके अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग और अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आ सकते है।
इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, और ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। ऋतुराज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाएगा, वहीं पंत और जुरेल की बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग XI से बाहर हो सकते है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर छोड़ सकते है हेड कोच की कुर्सी! ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच
