Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते दूर है और घर में बचे 8 कंटेस्टेंट्स के लिए गेम अब पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो चुका है। टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव खन्ना जहां फिनाले में जगह बनाने पहले कंटेस्टेंट बन गए है, तो वही बाकी 7 सदस्यों पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच ताजा वोटिंग ट्रेंड्स सामने आने के बाद माहौल और गरमा गया है, क्योंकि पूरी सीजन दमदार खेल दिखाने वाला एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट अचानक बॉटम में पहुंच गया है। आइए जानते है कौन है वो कंटेस्टेंट…..
फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ

दरअसल, हाल ही में बीबी इनसाइडर नाम के एक एक्स पेज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स में पूरे सीजन अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली तान्या मित्तल एकदम नीचे आ चुकी है। अब फिनाले वीक से पहले बॉटम 3 में तान्या मित्तल, अशनूर कौर और शहबाज बादेशा है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि फिनाले से पहले तान्या मित्तल का शो (Bigg Boss 19) से पता साफ हो सकता है। हालांकि वोटिंग ट्रेंड्स आखिरी मिनिट तक बदल सकते है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 : ताजा वोटिंग ट्रेंड में पीछे चल रहा है ये सदस्य, कभी विनर में होती थी गिनती
ट्रॉफी जीतने का सपना हो सकता है चकनाचूर
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बचे हुए घरवालों के मुताबिक उनकी को कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का अमीरी और अच्छा बनकर रहने का गेम अब एक्पोज हो चुक है। उनकी हरकतें अब फैंस को भी काफी इरिटेटिंग लग रही है। सभी घरवालों से उनका बॉन्ड खराब होता जा रहा है, और अब गेम में उनके साथ खेलने के लिए सिर्फ फरहाना भट्ट है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि तान्या का गेम अब फीका होता नजर आ रहा है।ऐसे में उनका ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है। तान्या जो कभी इस शो की विनर लग रही थी अब टॉप-2 में भी उनकी जगह मुश्किल लग रही है।
टॉप-2 की होंगे ये दो खिलाड़ी
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में लोग पहले गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को देख रहे थे। लेकिन लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक प्रणीत मोरे ने अपने मजबूत गेम से फरहाना भट्ट को पछाड़ दिया है, और अब वह और गौरव खन्ना टॉप-2 में जगह बनाते दिखा रहे है।
🚨 Latest Voting Trend 🚨
1. #GauravKhanna
2. #PranitMore
3. #MaltiChahar ⬆️
4. #FarrhanaBhatt
5. #AmaalMallik
6. #AshnoorKaur ❌
7. #TanyaMittal ❌
8. #ShehbazBadesha ❌All Cricketer Voting Appeal Make A Drastic Changes 💥
📲 Follow @BBInsiderHQ#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 25, 2025
यह भी पढ़ें: WPL Auction : सबसे महंगे खिलाड़ियों में हो रही थी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गिनती, ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
