Posted inक्रिकेट

रिटेन होते ही चमके सीएसके के सितारे! SMAT में बल्लेबाजी से मचाया धमाल

Retain-Hote-Hi-Chamke-Csk-Ke-Sitare-Smat-Mein-Ballebaji-Se-Machaya-Dhamal

SMAT: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का रोमांच जारी है, जहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025/2026 सीजन जारी है। इसी बीच आईपीएल 2026 के लिए सीएसके के रिटेन किए गए युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के मंच में अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में सीएसके के कई रिटेन किए गए खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। सीएसके के खिलाड़ी इस घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार धमाल मचा रहे है और टीम मैनेजमेंट के भरोसे को सही साबित कर रहे है।

SMAT में चमके सीएसके के रिटेन सितारे

Smat
Smat

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में एक के बाद एक सीएसके के रिटेन खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहें है। पहले ही मुकाबले में उर्विल पटेल ने सिर्फ 37 गेंदों पर 119 रन बनाकर बवाल काट दिया था। अब सीएसके के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की जोड़ी रांची में बनाएगी इतिहास, सचिन-द्रविड़ के लंबे समय से कायम रिकॉर्ड को मिलेगी चुनौती!

सीएसके के स्टार ने बल्लेबाजी से मचाया धमाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शुक्रवार को मुंबई और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष म्हात्रे ने केवल 49 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस मैच में आयुष ने 110 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। वही शिवम दुबे ने आखिर में आकर मात्र 19 गेंदों में 39 रन की नाबाद पारी खेल दी। आपको बता दें, सीएसके ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शुक्रवार को विदर्भ और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक तैमोर भी एक रन बनाकर चलते बने। इसी बीच सलामी बल्लेबाज ने एक चोर से मोर्चा संभाला और विस्फोटक बल्लेबाजी की आयुष म्हात्रे और शिवम दुबे की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने 17.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 194 रन बनकर यह मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों पर WPL ऑक्शन में मिली कितनी रकम? जानें सब कुछ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...