Posted inबॉलीवुड

श्रेयस अय्यर संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, बोलीं – मुझे पसंद है……

Shreyas-Iyer-Sang-Affair-Ki-Khabron-Per-Mrunal-Thakur-Ne-Diya-Bada-Bayan
shreyas-iyer-sang-affair-ki-khabron-per-mrunal-thakur-ne-diya-bada-bayan

Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, सोशल मीडिया पर लगातार उनके नाम के साथ अफवाहों का बाजार गर्म है। कभी साउथ सुपर स्टार धनुष के साथ उनके रिलेशन की चर्चाएं सामने आई, तो अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मृणाल भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही है। अब एक्ट्रेस ने श्रेयस अय्यर साथ अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है, तो आइए जानते है मृणाल ने क्या कहा……..

श्रेयस अय्यर संग अफेयर पर क्या बोली Mrunal Thakur?

Mrunal Thakur
Mrunal Thakur

दरअसल, बीते दिन रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां उनके सिर की मालिश करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कैमरे में देखकर हंस रही है। इस वीडियो के कैप्शन में मृणाल ने लिखा कि,”Rumors are free PR and I Love free stuff!” जिसके बाद माना जा रहा है कि एक्ट्रेस का यह पोस्ट हाल ही में वायरल हो रही अफवाहों का जवाब है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि मृणाल ठाकुर और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने किसी अफवाह का नाम नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं राज निदिमोरु? जिससे सामंथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी, कैसे मिले थे दोनों? जानिए सबकुछ 

धनुष के साथ भी जुड़ चुका है नाम

आपको बता दें, कुछ महीने पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और साउथ सुपरस्टार धनुष को एक इवेंट में एक साथ देखा गया था। जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा और तेज हो गई थी। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर मृणाल धनुष की बहनों को भी फॉलो करती है, जिसके बाद अफवाहों को और भी बल मिला।

Mrunal Thakur वर्क फ्रंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रवि उदयवार निर्देशित और संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस्ड फिल्म “दो दीवाने शहर में” नजर आने वाली है। आपको बता दें, यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इससे पहले एक्ट्रेस अजय देवगन की “सन ऑफ सरदार 2” में नजर आई थी।

यह भी पढ़ें: इंटर-कास्ट प्यार में लड़के की हुई हत्या, लड़की ने रोते हुए लाश से रचाई शादी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...