Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया में हुआ हंगामा! रायपुर में कोहली- गंभीर के बीच झिड़ा नया विवाद?

Team-India-Mein-Hua-Hangama-Raipur-Mein-Kohli-Gambhir-Ke-Becch-Chidda-Nya-Vivad
team-india-mein-hua-hangama-raipur-mein-kohli-gambhir-ke-becch-chidda-nya-vivad

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के माहौल को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपको बता दें, रायपुर के नेट सेशन के दौरान कोहली ने हेड कोच गौतम गंभीर को इग्नोर कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद दोनों के रिश्तों पर फिर सवाल उठने लगे हैं।

गंभीर- विराट के बीच सब ठीक नहीं?

Team India
Team India

दरअसल, दूसरे मैच से पहले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए नेट सेशन के दौरान भारतीय (Team India) हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तनाव देखने को मिली। आपको बता दें, प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, वहीं गौतम गंभीर दोनों खिलाड़ियों के नेट्स के बीच खड़े होकर उनकी तैयारी को बारीकी से देख रहे थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही कोहली का बैटिंग सेशन समाप्त हुआ, वह अपने दोनों बल्ले कंधे पर रखकर बिना गंभीर को इग्नोर कर के सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। यह दृश्य देखते ही दोनों के बीच तनाव को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं।

यह भी पढ़ें: 15 साल बाद विराट कोहली ने लिया चौंकाने वाला फैसला, BCCI की सख़्त चेतावनी के बाद लिया यू-टर्न

रोहित ने की गंभीर से बात

विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम जाने के कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने भी अपना नेट सेशन समाप्त किया। हालांकि कोहली के विपरीत, रोहित ने हेड कोच गौतम गंभीर से मुलाकात की और उनसे कुछ देर बातचीत भी की, जिसके बाद वे भी ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए। दोनों दृश्यों की तुलना में ऐसा प्रतीत होता है कि टीम इंडिया (Team India) में सब ठीक नहीं चल रह है और विराट और गंभीर के बीच हालात सहज नहीं हैं। हालांकि, न तो बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने और न ही इन दोनों में से किसी ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है।

पहले वनडे में दिखा था रो-को का जलवा

आपको बता दें, रांची में हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जानकर चला था। रोहित शर्मा ने इस मैच में 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, तो वही किंग कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा था और उन्होंने 135 रन की जबरदस्त पारी खेल टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 की नीलामी से एक साथ बाहर हुए 5 नाम, 2 खेलना चाहते हैं PSL

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...