Aashka Goradia : टीवी की मशहूर खननायिका और एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपनी शादी की 8वीं शादी की सालगिरह पर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, उन्होंने खास स्टाइल में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर की है. उनके फैंस भी दूसरी बार मां बनने पर काफी खुश हैं, और एक्ट्रेस को बधाईयां दे रहे हैं. बता दें कि आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने विदेशी ब्रेंट गोबल से शादी की थी. तब से वह इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त है.
Aashka Goradia ने कैसे दी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी?
View this post on Instagram
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, ‘एक और बेबी आने वाला है. हम अपने अगले तोहफे का मई 2026 तक आने का इन्तजार कर रहे हैं. अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें. आशका और एलेक्जेंडर.’ बता दें कि आशका ने अपने कैप्शन में बताया कि उनके दूसरे बेबी का जन्म अगले साल 2026 मई में हुआ था. एक्ट्रेस के इस पोस्ट के को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं, और उन्हें उनके मां बनने पर काफी बधाई दें रहे हैं. साथ ही उनके परिवार की सेहत की भी कामना कर रहे हैं. फैंस के साथ टीवी सितारे भी आशका और उनके पति को शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
कब की थी एक्ट्रेस ने शादी और कितने करोड़ की मालकिन?
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने साल 2017 में योग ट्रेनर ब्रेंट गोबल संग सात फेरे लिए थे, और शादी के 6 साल बाद उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. अब वह इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर बिजनेस वुमैन बन चुकी हैं. शादी के एक साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने मुख्य बिजनेस रेनी कॉस्मेटिक्स नाम का कॉस्मेटिक्स ब्रांड की शुरूआत की थी. 2018 में उन्होंने प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी बतौर पार्टनरशिप नया बिजनेस खड़ा किया. अब उनका ये ब्रांज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पॉपुलर हो चुका है. लिहाजा, 50 लाख में शुरू हुई उनकी मेकअप कंपनी अब आशका गोराडिया (Aashka Goradia) के लिए अब 1200 करोड़ की नेटवर्थ बन चुकी है.
कब की अपनी एक्टिंग की शुरूआत?
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने साल 2002 में ‘अचानक 37 साल बाद’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वह वह भाभी, तुम बिन जाऊं कहां, कुसुम ,क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सिंदूर तेरे नाम का और ‘नागिन जैसे शो में नजर आई. आशका ने बिग बॉस 6, झलक दिखला जा 4, नच बलिए 8 और फियर फैक्टर जैसी रिएलटी शो में भी हिस्सा लिया. इन सालों में एक्ट्रेस को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला. अब भी फैंस उनकी अदाकारी को नहीं भूले हैं.
ये भी पढ़ें : एक्टिंग छोड़ बिजनेस क्वीन बनी ये 4 एक्ट्रेस, अब हर साल कमा रही हैं करोड़ों
