Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। चयन समिति ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जबकि हार्दिक पंड्या की टीम में धमाकेदार वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इस स्क्वाड के सामने आते ही भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते है कैसी हो सकती है पहले टी20 भारत की प्लेइंग XI….
अभिषेक, संजू करेंगे ओपनिंग!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते दिन 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को शमिल किया गया है, जो इस समय अपनी गर्दन की चोट से उबर रहे है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल इस श्रृंखला के कुछ मैच मिस कर सकते है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के उत्तराधिकारी की खोज खत्म, ये धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया किंग
हार्दिक पांड्या की वापसी
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या आखिरकार टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें, एशिया कप के दौरान चोटिल होकर हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी शंकाओं को दूर कर दिया है। मंगलवार को वह बड़ौदा की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उतरे, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार खेल दिखाया। हार्दिक ने न सिर्फ एक विकेट झटका, बल्कि 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मजबूती भी दी।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है,
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह का करियर खत्म करना चाहते हैं गौतम गंभीर? सामने आए अपडेट से हो गया साफ
