Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अपने फैसले से फैंस को खुश कर दिया है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि हिटमैन अब कभी टी20 फॉर्मैट में नहीं उतरेंगे। लेकिन अब अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए टी20 क्रिकेट में दोबारा कदम रखने का मन बना लिया है। तो आइए जानते है आखिर किस टूर्नामेंट से टी20 फॉर्मेट में वापसी करेंगे रोहित शर्मा…..
टी20 क्रिकेट में हुई Rohit Sharma की वापसी

दरअसल, विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेलने का फैसला कर लिया है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि वे लगभग डेढ़ साल बाद टी20 फॉर्मैट में फिर धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।
रोहित के इस फैसले ने न सिर्फ फैंस, बल्कि क्रिकेट विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है, क्योंकि यह संन्यास के बाद पहली बार है जब वे इस छोटे फॉर्मैट में मैदान पर उतरने जा रहे हैं। समाने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के उत्तराधिकारी की खोज खत्म, ये धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया किंग
इस दिन होगी नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत
आपको बता दें, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत 12 दिसंबर से होने जा रही है, और फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी यह है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण 12 से 18 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित होगा, जहां देशभर की शीर्ष घरेलू टीमें खिताबी जंग लड़ेंगी।
MCA ने की पुष्टि
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के नॉकआउट मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की की है। यह फैसला दर्शाता है कि हिटमैन एक बार फिर टी20 फॉर्मैट में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो रोहित लगभग डेढ़ साल बाद किसी टी20 क्रिकेट ने बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, जिससे फैंस और मुंबई टीम दोनों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
🚨 ROHIT SHARMA IN SMAT. 🚨
– Rohit wants to play Syed Mushtaq Ali Trophy knockouts for Mumbai. (TOI). pic.twitter.com/yuEgUwXUL6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2025
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह का करियर खत्म करना चाहते हैं गौतम गंभीर? सामने आए अपडेट से हो गया साफ
