Posted inक्रिकेट

T20I से पहले भड़के हार्दिक पांड्या, गर्लफ्रेंड के समर्थन में सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

T20I-Se-Pahle-Bhadke-Hardik-Pandya-Girlfriend-Ke-Samarthan-Mein-Social-Media-Per-Foota-Gussa
t20i-se-pahle-bhadke-hardik-pandya-girlfriend-ke-samarthan-mein-social-media-per-foota-gussa

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज (9 दिसंबर 2025) से होने जा रही है। जिससे भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुछ हफ्तों बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं, लेकिन इसके पहले उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर पापाराजी पर नाराजगी जताई है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..

Hardik Pandya का फूटा गुस्सा

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दरअसल, भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने पापाराज़ी पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। आपको बता दें, उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की एक तस्वीर गलत एंगल से क्लिक की गई थी, जिसे देखकर पांड्या बेहद निराश हुए। उन्होंने लिखा, “मुझे पता है कि लोकप्रिय होने पर लोगों की नजरें आप पर ही रहती हैं। यह जीवन का वह हिस्सा है, जिसे मैंने चुना है। लेकिन आज जो हुआ, उसने हद पार कर दी। माहिका जब बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं, तभी पापाराज़ी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर किया, जिसे कोई भी महिला डिजर्व नहीं करती है।”

यह भी पढ़ें: रायपुर ODI पर ICC का बड़ा एक्शन, टीम इंडिया पर ठोका भारी जुर्माना, वजह जानकर चौंक जाएंगे

हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि, “एक निजी पल को बेवजह सनसनी बना दिया गया। यह मुद्दा हेडलाइंस या क्लिक का नहीं, बल्कि सम्मान का है। हर महिला गरिमा की हकदार है और हर व्यक्ति अपनी सीमाओं में रहने का अधिकार रखता है। मीडिया के सभी भाई, जो रोज़ मेहनत करते हैं, मैं उनकी कड़ी मेहनत का सम्मान करता हूं और हमेशा सहयोग भी करता रहा हूं। लेकिन मेरी आप सभी से बस इतनी उम्मीद है कि इन बातों का ध्यान रखा जाए। हर चीज़ को कैप्चर करना ज़रूरी नहीं होता और हर एंगल लेना भी उचित नहीं होता। हमें थोड़ी मानवता दिखानी चाहिए। धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन तीन खिलाड़ियों की जगह है पक्की, खुद BCCI भी नहीं कर सकती इनकार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...