Lionel Messi: अर्जेंटीना के फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी (Lionel Messi) जल्द ही भारत आने वाले हैं, लेकिन उनसे मिलने का मौका काफी महंगा पड़ सकता है। उनके GOAT इंडिया टूर के लिए ‘मीट एंड ग्रीट’ पैकेज की कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है।
Lionel Messi से हाथ मिलाने तक के चुकाने पड़ेंगे 10 लाख!

दरअसल, फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी (Lionel Messi) 13 दिसंबर को भारत आ रहे है, वह दोपहर करीब 1:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे, जहां से उनके तीन दिनों के भारत दौरे की शुरुआत होगी। अपने भारत दौरे के दौरान वह चार शहरों का दौरा करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम हयात रीजेंसी में सुबह 9:30 बजे निर्धारित ‘मीट एंड ग्रीट’ है, जहां सिर्फ वही लोग इस अर्जेंटीनी लेजेंड से आमने-सामने मिल सकेंगे जो इसके लिए भारी-भरकम रकम चुकाने को तैयार होंगे। वहीं दिल्ली में रहने वाले फैंस के लिए लीला पैलेस होटल में मेसी का विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ आयोजित किया गया है, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे चुनिंदा लोग ही चुका पाएंगे।
यह भी पढ़ें: जिसने संन्यास लेकर सबको रुला दिया था, अब उसी खिलाड़ी ने संन्यास लिया वापिस
कैसे बुक करें टिकट?
अगर आप भी फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से हाथ मिलाना या उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो’ मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपना स्लॉट बुक किया जा सकता है। वहीं, ‘फादर एंड सन एक्सपीरियंस’ के तहत पिता और बेटा एक साथ मेसी से मिल सकते हैं, जिसकी कीमत 12.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस पैकेज में मीट एंड ग्रीट, फोटोशूट, दो लोगों के लिए ऑटोग्राफ वाली जर्सी, डाइनिंग और मेसी की खास पेनल्टी स्किल्स का लाइव डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा, अगर कोई पूरा परिवार मेसी से मिलना चाहता है तो ‘फैमिली एक्सपीरियंस’ पैकेज की कीमत करीब 25 लाख रुपये रखी गई है। जिसे भी मेसी से मिलने का अवसर मिलेगा, वह क्षण उनके लिए जिंदगीभर की अविस्मरणीय याद बन जाएगा।
यह भी पढ़ें:टी20 फॉर्मेट में खेलने के हकदार नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी गंभीर देते हैं मौका
