Posted inक्रिकेट

कितनी है वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ? 14 साल की उम्र में बन चुके हैं करोड़पति

Vaibhav-Suryavanshi-Net-Worth
vaibhav-suryavanshi-net-worth

Vaibhav Suryavanshi Net Worth: वैभव सूर्यवंशी सिर्फ भारत के ही नहीं दुनिया के वो क्रिकेटर हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में कामयाबी हासिल कर ली है. युवा खिलाड़ी ने 12 वर्ष की आयु में 2024 में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं, साल 2025 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR)  के लिए आईपीएल में पर्दापण किया. अपनी शानदार बैटिंग की वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग में छाए गए. लेकिन आज हम वैभव (Vaibhav Suryavanshi Net Worth) की बैटिंग नहीं बल्कि नेटवर्थ के बारे में जानेंगे.

Vaibhav Suryavanshi Net Worth: कितनी है नेटवर्थ

खबरों के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Net Worth) की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रूपये हैं. बीसीसीाई के मुताबिक अंडर-19 खेलने वाले हर खिलाड़ी की रोजाना सैलरी 20000 है. जबकि प्रति चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए ₹80,000 मिलते है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के डेब्यू करने वाले वैभव की फिस आईपीएल 2025 में 1.1 करोड़ रुपये थी. लिहाजा, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हर साल मोटी कमाई कर रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी का घर और कार

करोड़ों का मालिक होने के बावजूद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Net Worth) का घर बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में एक साधारण सा है, जो कि दो मंजिला पुश्तैनी मकान है. हालांकि घर के बगल में ही क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए एक नेट हाउस मौजूद है. बचपन से ही वैभव के पिता यहीं पर उन्हें अभ्यास करवाया करते थे.

कार कलेक्शन की बात करें तो युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के पास दो लग्जरी कारें हैं. एक टाटा कर्व EVऔर एक मर्सिडीज-बेंज , जो उन्हें राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने गिफ्ट की थी.

वैभव सूर्यवंशी के कमाई के सोर्स

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Net Worth) की कमाई के मुख्य स्रोत IPL,  घरेलू क्रिकेट, वीनू मांकड़ ट्रॉफी और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं, जिनसे उनकी सालभर में मोटी कमाई होती है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा वैभव को 1.1 करोड़ में रिटेन किया गया था. अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आरआर मालिक ने उन्हें लिए मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) कार गिफ्ट की थी, साथ ही उन्हें एक करोड़ रुपये भी दिए गए थे. इतना ही नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी को बिहार सरकार ने भी 10 लाख रूपये इनाम में दिए थे.

ये भी पढ़ें : Vaibhav Suryavanshi ने किया खुलासा, उनके फेवरेट क्रिकेटर न विराट हैं, न रोहित, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...