Posted inन्यूज़

‘मुझे माफ कर दो….’ CM ममता बनर्जी ने कोलकाता के लोगों से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

Cm Mamta-Banerjee-Ne-Kolkata-Ke-Logon-Se-Mangi-Maafi-Jaane-Kya-Hai-Poora-Mamla
cm mamta-banerjee-ne-kolkata-ke-logon-se-mangi-maafi-jaane-kya-hai-poora-mamla

Mamta Banerjee: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी अव्यवस्था के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने जनता से माफी मांगी है। उन्होंने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह पूरे घटनाक्रम से बेहद व्यथित और स्तब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ मेसी से, बल्कि सभी खेल प्रेमियों और प्रशंसकों से भी दिल से माफी मांगी है।

क्या है पूरा मामला?

Mamta Banerjee
Mamta Banerjee

दरअसल, अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत दौरे के तहत कोलकाता में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। हजारों की संख्या में लोग मेसी की एक झलक पाने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे। जहां मेसी के जल्दी रवाना होने के कारण फैंस नाराज हो उठे और तोड़फोड़ करने लगे। कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था, कुप्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों की कमी सामने आई, जिससे हालात बिगड़ गए। कई प्रशंसक निराश नजर आए और कुछ जगहों पर हंगामे की स्थिति भी बन गई।

यह भी पढ़ें: कितनी है शाहरूख खान की नेटवर्थ, IPL से भी कमा रहे हैं करोड़ों

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांगी माफी

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने लोगों से माफी मांगी है, उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस तरह की लापरवाही बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने साफ किया कि सरकार इस मामले को हल्के में नहीं लेगी। ममता बनर्जी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है। यह समिति सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशिम कुमार रे की अध्यक्षता में बनाई गई है, जिसमें मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है।

Mamta Banerjee ने जताया दुख

अपने संदेश के आखिर में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगते हुए कहा कि वह प्रशंसकों की भावनाओं को समझती हैं और उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करती हैं। यह घटना प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है, वहीं मुख्यमंत्री की माफी और जांच के आदेश को डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की गरीबी में हो गई है ऐसी हालत, देखकर पहचनना है मुश्किल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...