IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए अबु धाबी के एतिहाद एरिना में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है, मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के पहले राउंड में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान अनसोल्ड रहे है। आपको बता दें, पिछले सीजन अनफोल्ड रहने के बाद अब इस बार भी इन दोनों खिलाड़ियों की किस्मत नहीं बदली है। पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने पर दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
इस सीजन भी अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे है, युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के पहले राउंड में एक बार फिर अनसोल्ड रह गए है। हैरानी की बात यह है कि सलामी बल्लेबाज पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है। इससे पहले भी पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और 2026 में भी उनकी किस्मत नहीं बदली। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस बार ऑक्शन में शॉ पर बड़ी बोली लग सकती हैं। शॉ ऑक्शन में 75 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन किसी भी टीम ने उनके नाम पर पैडल नहीं उठाया और वह खाली हाथ रह गए।
यह भी पढ़ें: कैमरन ग्रीन 30 करोड़, लिविंगस्टोन 19 करोड़ रुपये, पथिराना….जानिए कितने में बिके ये 3 खिलाड़ी
सरफराज खान पर भी नहीं लगी बोली
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के पहले राउंड में सरफराज खान भी अनसोल्ड रहे है, उनपर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है। ऑक्शन में सरफराज 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन पहले राउंड में उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। सरफराज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में वह रनों का अंबार लगा रह है, उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा था कि ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है। लेकिन पहले ही राउंड में वह अनसोल्ड हो गए है।
आपको बता दें, सरफराज आईपीएल में अब तक तीन टीमों के लिए खेल चुके है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के नाम शामिल है।
Watching two of the best Indian talents getting unsold in IPL 2026 Auction and foreigners taking away all the money is actually a sad thing.
Prithvi Shaw and Sarfaraz Khan are actually two world class players but lacking opportunities due to cricket politics 💔#IPL2026Auction pic.twitter.com/gPhBciejwR— Bruce Wayne (@_Bruce__007) December 16, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के बाद रिटायर होंगे ये 3 सुपरस्टार, पहले ही हो गया फाइनल
