Posted inक्रिकेट

IPL 2026 : पिछले साल 23.75 करोड़, अब 7 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर, इस टीम ने खरीदा

Ipl-2026-Pichle-Sal-23-75-Crore-Ab-7-Crore-Me-Beeke-Venkatesh-Iyer-Is-Team-Ne-Khareeda
ipl-2026-pichle-sal-23-75-crore-ab-7-crore-me-beeke-venkatesh-iyer-is-team-ne-khareeda

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) का मिनी ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में जारी है, कुल 350 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल हुए है। जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी मिलकर अपने जरूरत के हिसाब से बोली लगा रही है। वही, केकेआर से रिलीज होने के बाद नीलामी टेबल पर वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल था। पिछले सीजन 23.75 करोड़ रुपए में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर इस सीजन 7 करोड़ में बीके है, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने खेमे में जोड़ा है।

7 करोड़ में इस टीम ने वेंकटेश अय्यर को खरीदा

Ipl 2026
Ipl 2026

दरअसल, आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद अय्यर ऑक्शन पूल में शामिल हुए। उम्मीद की जा रही थी कि ऑक्शन में टीमें उनपर बड़ी बोली लगा सकती है, लेकिन ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियों ने संयम दिखाया। आखिरकार आरसीबी ने 7 करोड़ की बोली लगाकर वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की किस्मत से इस बार भी नहीं दिया साथ, कौड़ियों के भाव में भी रहे अनसोल्ड

पिछले सीजन 23.75 करोड़ में बिके थे अय्यर

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। उस समय वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए थे। हालांकि पिछले सीजन, उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के अनुरूप नहीं रहा है, जिसका असर सीधे आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में देखने को मिला।

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

30 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने डेब्यू किया था और इसके बाद वह लगातार पांच सीजन तक इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। 2021 से 2025 तक  अय्यर ने केकेआर के लिए कुल 62 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 29.95 के औसत से 1468 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले, जो टॉप ऑर्डर में उनकी अहमियत को दर्शाता है। बल्लेबाजी के अलावा वेंकटेश अय्यर ने जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी योगदान दिया और आईपीएल करियर में 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन के बाद अब यह ऑलराउंडर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलता नजर आएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026: कैमरून ग्रीन के लिए CSK ने लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, लेकिन 25 करोड़ में ले गई यह टीम 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...