Pakistan: अगले साल आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, और उससे पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तैयारियों को तेज करते हुए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने इस बार सबको चौंकाते हुए महज 19 साल के युवा बल्लेबाज पर भरोसा जताया है और उसे टीम की कप्तानी सौंपी है। आइए जानते है आगामी वर्ल्ड कप में कैसी होगी पाकिस्तान की 15 सदस्यीय स्क्वाड…..
वर्ल्ड कप के लिए Pakistan की टीम घोषित

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने आगामी आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसी के साथ जिम्बाब्वे में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी पाकिस्तानी स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें, आगामी वर्ल्ड कप के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फरहान यूसुफ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा, जहां युवा पाकिस्तानी टीम खिताब जीतने के मजबूत इरादे से मैदान में उतरेगी।
Pakistan announce their squad for the upcoming ICC Men’s #U19WorldCup 2026 💪https://t.co/jLHQSlL0Gf
— ICC (@ICC) December 18, 2025
यह भी पढ़ें: काव्या मारन की किस्मत चमकी! जिस खिलाड़ी पर लगाए 13 करोड़, उसने 1 रन से दिलाई जीत
एशिया कप में ले रही हिस्सा
आपको बता दें, पाकिस्तान (Pakistan) की अंडर-19 टीम इस समय दुबई में आयोजित ACC अंडर-19 एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर रहने के बाद टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना शुक्रवार, 19 दिसंबर बांग्लादेश से होगा। 8 टीमों के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जहां सभी टीमों की नजर खिताब जीतने पर टिकी होगी।
वर्ल्ड कप के लिए Pakistan की 15 सदस्यीय स्क्वाड
फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर, हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब।
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: अब्दुल कादिर, फरहानुल्लाह, हसन खान, इब्तिसाम अजहर, मोहम्मद हुजैफा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस की ऐसी होगी प्लेइंग XI , रोहित शर्मा, डिकॉक, सूर्या, तिलक, विल जैक्स……..
