Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से पटकनी दे दी है। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) की टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इस आगामी मेगा इवेंट के लिए 20 दिसंबर 2025 को भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इन सब के बीच टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सूर्या से जल्द ही उनकी कप्तानी छूट सकती है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में आखिरी बार कमान संभालेंगे सूर्यकुमार यादव

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस ग्लोबल इवेंट को लेकर माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों होगी, वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि यह इवेंट बतौर कप्तान सूर्या के लिए आखिरी असाइनमेंट साबित हो सकता है। 35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वही बतौर बल्लेबाज वे लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी भारतीय टीम से छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कौन थे Sreenivasan? जिनकी मौत से साउथ सिनेमा को लगा बड़ा झटका
न्यूजीलैंड टूर पर इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऐसा माना जा रहा है कि यही टीम (Team India) न्यूजीलैंड दौरे पर भी जाएगी, जहां एक्सपेरिमेंट्स की गुंजाइश बेहद सीमित होगी। शुभमन गिल की भूमिका को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। हालांकि टी20 फॉर्मेट में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे है, वहीं यशस्वी जायसवाल लगातार घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा संयोजन में रोल-विशेष स्लॉट में खुद को फिट करने में उन्हें कठिनाई हो रही है। दूसरी ओर, संजू सैमसन को रिजर्व ओपनर और जितेश शर्मा के बाद दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जिससे टीम की रणनीतिक लचीलापन कुछ हद तक सीमित हो जाता है।
यह भी पढ़ें; IP 2026 में स्टार बनेंगे ये 4 नए क्रिकेटर्स, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल रह जाएंगे पीछे
