Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए चुना गया है और किन नामों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India हुई घोषित

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का कहां किया है, जिसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले है। टी20 टीम के उपकप्तान रहे शुभमन गिल को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जबकि अक्षर पटेल को नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: साल 2026 के लिए भारत के ODI कैप्टन-वाइसकैप्टन घोषित, ये 2 खिलाड़ियों संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी
शुभमन गिल, जीतेश शर्मा हुए बाहर
आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है, उसमें शुभमन गिल और जीतेश शर्मा को जगह नहीं मिली है, उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने साफ किया है कि यही टीम (Team India) जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी, जिससे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, कुछ खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाले 7 खिलाड़ी हुए बाहर
खास बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले सात खिलाड़ी इस बार भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है, जबकि अन्य चार को लंबे समय से इस फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है, ऐसे में एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced 🚨
Let's cheer for the defending champions 💪#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
यह भी पढ़ें: 2026 में टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे ये 5 खिलाड़ी, एक 2024 का चैंपियन भी शामिल
