Posted inक्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिंकू की एंट्री, सांसद गर्लफ्रेंड प्रिया सरोज ने कुछ यूं जाहिर की खुशी

T20-World-Cup-Squard-Me-Rinku-Ki-Entry-Sansad-Girlfriend-Priya-Saroj-Ne-Kuch-Yun-Jaahir-Ki-Khushi
t20-world-cup-squard-me-rinku-ki-entry-sansad-girlfriend-priya-saroj-ne-kuch-yun-jaahir-ki-khushi

Priya Saroj: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है, उसने विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। रिंकू सिंह के चयन पर उनकी सांसद गर्लफ्रेंड प्रिया सरोज (Priya Saroj) ने सोशल मीडिया पर अपना खुशी जाहिर की है।

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में रिंकू की एंट्री

Priya Saroj
Priya Saroj

आपको बता दें, रिंकू सिंह ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। खासतौर पर डेथ ओवर्स में उनकी बेखौफ बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए एक बड़ा हथियार साबित हुई है। चयनकर्ताओं ने भी उनके मैच फिनिश करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया है। रिंकू का चयन उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से निकलकर बड़े सपने देखते हैं। अब उनके चयन पर उनकी होने वाली पत्नी और सांसद गर्लफ्रेंड प्रिया सरोज (Priya Saroj) ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर किया खत्म, कभी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Priya Saroj ने जाहिर की खुशी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद और रिंकू की गर्लफ्रेंड प्रिया सरोज (Priya Saroj) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड की तस्वीर साझा करते हुए एक लाल दिल और एविल आई का इमोजी लगाया। प्रिय की यह स्टोरी समाने आते ही कुछ ही समय में वायरल हो वायरल हो गई, जिस पर फैंस और समर्थकों ने जमकर बधाइयां दीं।

रिंकू के प्रदर्शन पर होगी फैंस की नजर

अब सभी की नजरें टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। फैंस को उम्मीद है कि जिस अंदाज में उन्होंने अब तक मैच जिताए हैं, उसी बेखौफ शैली में वह वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं, प्रिया सरोज (Priya Saroj) का सपोर्ट रिंकू के इस सफर को और खास बना रहा है।

यह भी पढ़ें: साल 2026 के लिए भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने अपने 2 फेवरेट्स को सौंपा कार्यभार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...