Pakistan: बीते कुछ सालों में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया है। इसके चलते न सिर्फ टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जबकि खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी होना पड़ा है। आमतौर पर क्रिकेट में ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने वाले खिलाड़ी को आकर्षक ट्रॉफी के साथ लाखों रुपये का नकद इनाम दिया जाता है। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने पर इनाम के तौर पर एक बकरा और तेल से भरी दो बोतलें दी गईं, तो शायद आप हैरान रह जाएं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान (Pakistan) टीम की जर्सी पहने एक क्रिकेटर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरस्कार के तौर पर खिलाड़ी के सामने एक बकरा लाकर खड़ा किया जाता है, साथ ही उसे दो बोतल तेल भी भेंट की जाती हैं। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने पर खिलाड़ियों को इसी तरह का इनाम दिया जाता है। हालांकि, फैक्ट चेक में सामने आया कि यह दावा पूरी तरह भ्रामक है। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का साल 2026 के लिए शेड्यूल हुआ घोषित, जानें मैच कब और किससे?
खिलाड़ियों को दिए गए अजीब-गरीब तोहफे
वायरल हो रहा वीडियो भले ही फर्जी साबित हो गया हो, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों को अजीब-गरीब तोहफे दिए जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड के तौर पर हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया था, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे।
पाकिस्तान….!! थू है तुझ पर..!!
क्रिकेट में ""मैंन ऑफ द मैच"" में इनाम के तौर पर बकरी और 2 बोतल तेल दिया जाता है
और ये नहीं बताते कि बकरी पालनी है, या पेलनी है
साले भीखमंगे, BC है सूअर pic.twitter.com/51b24m1Xtf— ठरकी लेहरू (@peldijiye) December 20, 2025
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से बाहर हुए ये 5 बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी, अकेले दम पर पलट सकते थे मैच
