T20 International: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चिताओं का खेल नहीं कहां जाता, यहां कभी बल्ले से रनों की बरसात होती है तो कभी गेंदबाज कहर बनकर टूट पड़ते है। एक ही फॉर्मेट में जहां 200 रन भी कम लगने लगते है, तो वही कभी पूरी टीम दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती। टी20 इंटरनेशनल (T20 International) क्रिकेट में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मुकाबला देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया। इस मैच में एक टीम महज आठ रनों पर ऑलआउट हो गई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आइए जानते हैं इस अविश्वसनीय मैच की पूरी कहानी…
8 रन पर ढेर हुई पूरी टीम

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 2019 साउथ एशियन गेम्स के दौरान नेपाल वुमेन और मालदीव वुमेन के बीच खेला गया था। इस मैच में मालदीव वुमेन टीम ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) क्रिकेट की सबसे शर्मनाक पारियों में से एक खेलते हुए महज 8 रन पर ऑलआउट होकर सभी को हैरान कर दिया। जहां मालदीव के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह बिखरा नजर आया, मैदान पर नेपाल की गेंदबाज़ी के सामने मालदीव की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई, जिससे यह मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे चौंकाने वाले पलों में दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में बेंच पर जमें रहेंगे ये 4 खिलाड़ी, गंभीर नहीं देने वाले प्लेइंग XI में मौका
7 रन मिले एक्स्ट्रा
इस टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मालदीव महिला टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है, पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 8 रन पर ढेर हो गई, हैरान करने वाली बात यह रही कि 8 में से 7 रन एक्स्ट्रा (वाइड गेंदों) से आए है। जबकि बल्ले से केवल 1 रन ही बन सका।
नेपाल की घातक गेंदबाज़ी के सामने मालदीव की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई। नेपाल के गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट चटकाए और विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। स्कोरबोर्ड पर रनों से ज्यादा विकेटों की लाइन दिखाई दे रही थी।
इस मैच में मालदीव के 9 बल्लेबाज़ अपना खाता तक नहीं खोल पाए, जिससे पूरी टीम का मज़ाक बन गया और यह मुकाबला टी20 इंटरनेशनल (T20 International) क्रिकेट के सबसे खराब प्रदर्शनों में गिना जाने लगा।
नेपाल ने 1.1 ओवर में जीता मैच
मालदीव द्वारा दिए गए 9 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 1.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: गेंदबाज़ बने तमाशबीन, न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने मिलकर जड़ दिए 323 रन, इतिहास रच दिया
