Posted inक्रिकेट

कौन हैं पाकिस्तान के समीर मिन्हास, जिसने 172 रन ठोक भारतीय बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां

Kaun-Hai-Pakistan-Ke-Sameer-Minhas-Jinhone-172-Run-Thok-Bhartiya-Bowlers-Ki-Udai-Dhajjiyan
kaun-hai-pakistan-ke-sameer-minhas-jinhone-172-run-thok-bhartiya-bowlers-ki-udai-dhajjiyan

Sameer Minhas: क्रिकेट के इतिहास में भारत-पाकिस्तान मुकाबले हमेशा से चर्चा का विषय बने रहे है। फिर चाहे वह सीनियर लेवल हो या अंडर-19 मंच। ऐसा ही एक यादगार पल अंडर-19 एशिया कप 2025-26 के फाइनल में देखने को मिला है, जब पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 172 रन ठोक दिए। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया, बल्कि उन्हें रातों-रात क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय भी बना दिया। तो आइए जानते है कौन है समीर मिन्हास…..

कौन है Sameer Minhas?

Sameer Minhas
Sameer Minhas

दरअसल पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास (Sameer Minhas) पाकिस्तान के उभरते हुए अंडर-19 बल्लेबाज़ हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और लंबे शॉट खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं। कम उम्र में ही उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद रन-मशीन के रूप में स्थापित कर लिया है। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ फाइनल खेलना और वहां 170 से ज्यादा रन बनाना, उनकी प्रतिभा का बड़ा प्रमाण है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट में करवाई अपनी थू-थू, ‘मैन ऑफ द मैच’ खिलाड़ी को इनाम में दिया एक बकरा और और 2 बोतल तेल

फाइनल में खेली  172 रन की ऐतिहासिक पारी

अंडर-19 एशिया कप 2025-26 के फाइनल मुकाबले में भारत ने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ शुरुआत की थी, लेकिन समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। पाकिस्तान की ओर से दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे समीर ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके- छक्कों की झड़ी लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। आपको बता दें, फाइनल मुकाबले में समीर ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 9 छक्के और 17 चौकों की मदद से 172 रन की तूफानी पारी खेल डाली है।

भारत के समाने 347 रन का बड़ा स्कोर

समीर (Sameer Minhas) की 172 रन की पारी सिर्फ एक बड़ा स्कोर नहीं थी, बल्कि यह पाकिस्तान की पारी की रीढ़ साबित हुई। उनकी बदौलत पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भारत के सामने आठ विकेट के नुकसान पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिससे भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव बन गया। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस पारी ने समीर मिन्हास को भविष्य के लिए पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा दावेदार बना दिया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका,142 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज को हुई 17 साल की जेल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...