RCB: आईपीएल 2026 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक विदेशी तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव खेला। फ्रेंचाइजी ने इस पेसर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। भले ही उन्हें फिलहाल स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा हो, लेकिन मौजूदा साल में इस खिलाड़ी ने जो कारनामा किया है, उसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सनसनी मचा दी है, तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
RCB के इस नए खिलाड़ी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए खिलाड़ी जैकब डफी है। जिन्होंने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। डफी ने एक कैलेंडर वर्ष में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली के नाम दर्ज था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK की प्लेइंग XI आई सामने, धोनी से लेकर गायकवाड़ तक इन धुरंधरों को मिली जगह
साल 2025 में जलवा
आपको बता दें, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैकब को 2 करोड़ रुपए में अपने नाम जोड़ा है। जैकब डफी साल 2025 के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल भर में खेले गए 36 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 81 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनके दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद उनके ही हमवतन तेज गेंदबाज मैट हेनरी और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी, दोनों ने 65-65 विकेट हासिल किए हैं। यानी डफी ने न सिर्फ सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों से भी काफी बड़ी बढ़त बनाकर साल 2025 में अपनी बादशाहत साबित की है।
आईपीएल 2026 में मिल सकता है मौका
इस शानदार प्रदर्शन के बाद जैकब डफी आईपीएल में पहली बार कदम रखने के लिए तैयार है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी शुरुआती मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में उन्हें खेलने का मौका देती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिर चमकी शुभमन गिल की किस्मत, बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में एंट्री
