Indian Cricketers: साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए सिर्फ मैदान पर उतार-चढ़ाव का ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ में भी कई बड़े बदलावों का गवाह रहा। जहां एक ओर कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से सुर्खियां बटोरीं, तो वहीं दूसरी ओर कई खिलाड़ियों के रिश्ते टूटने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया। इस साल प्रेम, भरोसे और रिश्तों की परीक्षा में कई नामचीन खिलाड़ी असफल साबित हुए। आइए जानते हैं उन तीन भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) के बारे में जिनका साल 2025 में दिल टूटा या ब्रेकअप हुआ है।
साल 2025 में इन 3 Indian Cricketers का टूटा दिल

1. हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है, 2024 में एक्स वाइफ नताशा स्टैनकोविच से तलाक के बाद क्रिकेटर (Indian Cricketers) हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा। सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की खूब चर्चा रही, लेकिन 2025 के मध्य तक दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, जिससे ब्रेकअप की पुष्टि हो गई। इसके बाद पांड्या का नाम मॉडल माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सामने आया।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन है RCB का नया खिलाड़ी, जिसने 40 साल पुराना इंटरनेशनल रिकॉर्ड किया ध्वस्त
2. युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
साल 2025 के सबसे चर्चित तलाकों में भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल है। दिसंबर 2020 में शादी के बाद यह कपल सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहा, लेकिन 2024 के अंत तक उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आने लगीं। मार्च 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इसके बाद गुजारा भत्ता और सोशल मीडिया अटकलों को लेकर खूब चर्चा हुई, जबकि चहल की पब्लिक एक्टिविटी सुर्खियों में रही और धनश्री ने चुप्पी बनाए रखी। बावजूद इसके, दोनों ने अलगाव की वजहों पर खुलकर कुछ नहीं कहा।
3. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल
क्रिकेट जगत में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Cricketer) स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी आखिरी मौके पर रद्द हो गई। उनकी सगाई का जश्न धूमधाम से मनाया गया था और फैंस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। समारोह से ठीक एक दिन पहले मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर शादी टाल दी गई, लेकिन कुछ हफ्तों बाद दोनों ने शादी न करने का फैसला कंफर्म किया। पर्सनल और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया गया, जबकि सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना रिश्ते के खत्म होने का साफ संकेत बना।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK की प्लेइंग XI आई सामने, धोनी से लेकर गायकवाड़ तक इन धुरंधरों को मिली जगह
