Posted inक्रिकेट

नया साल शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों को लगा झटका, एक साथ 2 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

Nya-Saal-Shuru-Hone-Se-Pahle-Cricket-Premiyon-Ko-Lga-Jhatka-Ek-Sath-2-Khiladiyon-Ne-Liya-Retirement
nya-saal-shuru-hone-se-pahle-cricket-premiyon-ko-lga-jhatka-ek-sath-2-khiladiyon-ne-liya-retirement

Retirement: नए साल के शुरू होने में अब बस कुछ दिन बाकी है, और इससे ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें, क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका लगा है।

एक साथ 2 खिलाड़ियों ने किया Retirement का ऐलान

Retirement
Retirement

दरअसल, हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे है, वो थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी नट्टया बूचाथम और रोसेनन कानोह है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने SEA गेम्स 2025 के बाद अपने क्रिकेट करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इस फैसले से न सिर्फ थाईलैंड क्रिकेट बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: चहल से लेकर पांड्या तक साल 2025 में इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स का टूटा दिल

टी20 करियर में बनाए 1000 से ज्यादा रन

बात करें नट्टया बूचाथम की, तो वह थाईलैंड महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रही हैं। 39 वर्षीय बूचाथम ने अपने करियर में थाईलैंड के लिए कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले और टीम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भी थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया था।

अपने करियर में बूचाथम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए और 100 से अधिक विकेट झटके, जो उनकी ऑलराउंड क्षमता को दर्शाता है। SEA Games 2025 का फाइनल मुकाबला उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर शानदार विदाई (Retirement) ली।

26 साल की उम्र में लिया संन्यास

वहीं दूसरी ओर रोसेनन कानोह ने भी इसी मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। महज 26 साल की उम्र में संन्यास (Retirement) लेना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा। कानोह एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर थीं, जिन्होंने सीमित मौकों में भी टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन किया। SEA Games 2025 के फाइनल में उन्होंने दबाव की स्थिति में बेहतरीन खेल दिखाया और टीम की जीत में योगदान दिया। उनका करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने थाईलैंड महिला क्रिकेट को मजबूती देने में अपनी भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 14 साल का करियर किया खत्म 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...