Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) एक बार फिर क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच लेकर आ रही है। इस बार यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले कब, कहां और कैसे लाइव देखे जा सकते हैं, वो भी फ्री में तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
कब होगी शुरुआत?

दरअसल, भारतीय घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 से हो रही है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 18 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे, जहां सेमीफाइनल और फाइनल के जरिए चैंपियन टीम का फैसला किया जाएगा। टूर्नामेंट के मैच देश के कई प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 2025 में इन 3 क्रिकेटर्स का गौतम गंभीर ने हमेशा के लिए करियर किया खत्म, अब कभी नहीं आएंगे नीली जर्सी में नज़र
स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस बार टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy 2025-26) की सबसे बड़ी खासियत भारतीय स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी है। रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली दिल्ली टीम के लिए बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इसके अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह जैसे कई बड़े और युवा खिलाड़ी भी इस घरेलू टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे।
कहां देखें लाइव?
अब बात करते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट की। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। जबकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के जरिए देखा जा सकते है। दर्शक मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर JioCinema ऐप या वेबसाइट खोलकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए केवल एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने एमएस धोनी पर किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘धोनी ने मेरा करियर…..’
