Women Cricketers: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए घरेलू महिला क्रिकेटरों (Women Cricketers) की पर-डे सैलरी (मैच फीस) को दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ा दिया है। नए साल से पहले आया यह फैसला महिला खिलाड़ियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं माना जा रहा है। इस फैसले का सीधा फायदा जूनियर से लेकर सीनियर स्तर तक खेलने वाली सभी महिला क्रिकेटरों को मिलेगा।
Women Cricketers की पर डे सैलरी डबल से भी ज्यादा

दरअसल, बीसीसीआई ने घरेलू महिला क्रिकेटरों (Women Cricketers) की पर- डे सैलरी को दोगुनी से भी ज्यादा करने का फैसला लिया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने वाली सीनियर महिला खिलाड़ियों की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। अब सीनियर महिला क्रिकेट में वनडे और मल्टी-डे मैच खेलने वाली प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को प्रति मैच-दिन 50 हजार रुपये मिलेंगे, जो पहले 20 हजार रुपये हुआ करते थे। वहीं टी20 मुकाबलों में खेलने वाली सीनियर खिलाड़ियों को अब प्रति दिन 25 हजार रुपये मिलेंगे, जो पहले 10 हजार रुपये थे। रिजर्व खिलाड़ियों की फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है। अब वनडे में रिजर्व खिलाड़ी को 25 हजार और टी20 में 12,500 रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच फ्री में कब और कहां देखें? जानें सारी डिटेल्स
जूनियर क्रिकेटरों की फीस में भी इजाफा
आपको बता दें, सिर्फ सीनियर ही नहीं, बल्कि जूनियर महिला क्रिकेटरों (Women Cricketers) की फीस में भी इजाफा किया गया है। जूनियर स्तर पर वनडे और मल्टी-डे मैच खेलने वाली खिलाड़ियों को अब प्रति दिन 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जबकि टी20 मैचों में उन्हें 12,500 रुपये मिलेंगे। रिजर्व जूनियर खिलाड़ियों को क्रमशः 12,500 और 6,250 रुपये की मैच फीस मिलेगी। इससे साफ है कि बीसीसीआई अब जमीनी स्तर पर महिला क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में गंभीर कदम उठा रहा है।
अंपायर और मैच रेफरी को भी फायदा
इसके अलावा बीसीसीआई के इस फैसले से महिला (Women Cricketers) अंपायर और मैच रेफरी समेत सभी मैच अधिकारियों को भी इस वेतन वृद्धि का सीधा लाभ मिलेगा। घरेलू टूर्नामेंटों के लीग मुकाबलों में अब अंपायरों और मैच रेफरी को प्रतिदिन 40,000 रुपये की प्रस्तावित आय दी जाएगी। वहीं, नॉकआउट मुकाबलों में उनकी प्रतिदिन की फीस 50,000 से 60,000 रुपये के बीच होगी।
🚨 BREAKING NEWS 🚨
𝘽𝘾𝘾𝙄 𝙧𝙚𝙫𝙞𝙨𝙚𝙨 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝-𝙛𝙚𝙚 𝙛𝙤𝙧 𝙙𝙤𝙢𝙚𝙨𝙩𝙞𝙘 𝙬𝙤𝙢𝙚𝙣 𝙘𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩𝙚𝙧𝙨
𝗦𝗿. 𝗪𝗼𝗺𝗲𝗻: (𝗣𝗹𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗫𝗜)
INR 50,000 per day in one-day/multi-day
INR 25,000 for T20𝗝𝗿 𝗰𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁: (𝗣𝗹𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗫𝗜)
INR 25,000 for… pic.twitter.com/o7YcZZmFKs— Cricbuzz (@cricbuzz) December 22, 2025
यह भी पढ़ें: 2025 में इन 3 क्रिकेटर्स का गौतम गंभीर ने हमेशा के लिए करियर किया खत्म, अब कभी नहीं आएंगे नीली जर्सी में नज़र
