Cricketers: साल 2025 क्रिकेट के लिहाज से ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी कई खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार साबित हुआ। मैदान पर प्रदर्शन के साथ- साथ आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स ने क्रिकेटरों (Cricketers) की कमाई को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। इसी कड़ी में आइए जानते है साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 4 क्रिकेटर्स के बारे में…..
2025 में सबसे ज्यादा कमाने वाले Cricketers

1. विराट कोहली
इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Cricketers) का नाम सबसे पहले है। कोहली 2025 में भी कमाई के मामले में नंबर-1 पर बने हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग कोहली ने इस साल करीब 228.09 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल से मिलने वाली मोटी रकम और कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के एंडोर्समेंट शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया रही।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप हो सकते हैं ये सीनियर खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा मौका
2. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Cricketers) का है। साल 2025 में रोहित ने करीब 40 से 60 करोड़ रुपये के बीच कमाई की। हिटमैन को आईपीएल से मुंबई इंडियंस की ओर से 16.3 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है, जबकि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये की आय होती है। इसके अलावा ‘हिटमैन’ कई बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांड्स का एंडोर्समेंट भी करते हैं, जो उनकी कुल कमाई में अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ दमदार ब्रांड वैल्यू के चलते रोहित शर्मा इस कमाई की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
3. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketers) का हैं। पंत को सिर्फ आईपीएल से ही करीब 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मिलती है, जबकि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपये की आय होती है। इसके अलावा शानदार वापसी और बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब पंत के साथ भी कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट जुड़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि उनकी कुल कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है यही वजह है कि उन्होंने टॉप-5में जगह बना ली है। पंत ने इस साल करीब 35-50 करोड़ की कमाई की है।
4. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Cricketers) का है, श्रेयस अय्यर के लिए 2025 यादगार रहा। आईपीएल में कप्तानी और लगातार अच्छे प्रदर्शन का सीधा असर उनकी कमाई पर पड़ा। अनुमान के मुताबिक उन्होंने 30 से 40 करोड़ रुपये की कमाई की।
यह भी पढ़ें: जूनियर से सीनियर तक महिला क्रिकेटरों की पर डे सैलरी डबल से ज्यादा, जानें अब कितने मिलेंगे पैसे ?
