Posted inक्रिकेट

इन 3 क्रिकेटर्स के नंबर को मिला सबसे बड़ा सम्मान, जर्सी हुई हमेशा के लिए रिटायर

Retired-Jerseys-In-Cricket

Retired Jerseys in Cricket: भारत में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों (Retired Jerseys in Cricket) को किसी भगवान से कम नहीं माना जाता. ये खिलाड़ी देश की जीत के लिए मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देते हैं. कभी गेंद से कमाल दिखाते हैं, तो कभी बल्ले से नामुमकिन मुकाबलों को भी जीत में बदल देते हैं. कुछ दिग्गज ऐसे भी रहे हैं, जो भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी विरासत आज भी जिंदा है.

इन्हीं महान खिलाड़ियों की याद में उन्हें खास सम्मान दिया जाता है. यह परंपरा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के कई खेलों में ऐसे उदाहरण मिलते हैं, जहां खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सी (Retired Jerseys in Cricket) को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया है.

1.सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

लिस्ट में पहला नाम भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Retired Jerseys in Cricket) का नाम हैं. मास्टर ब्लास्टर ने वर्ल्ड क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा राज किया है.सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन (34,357), सबसे ज्यादा शतक (100), और सबसे अधिक मैच (664) खेलने का विश्व रिकॉर्ड है. इसलिए बीसीसीआई ने सचिन के सम्मान में उनकी जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया था. लेकिन इस जर्सी के रिटायर होने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है.

दरअसल, साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया था. वहीं, कुछ सालों बाद शार्दुल ठाकुर सचिन की जर्सी में खेलने के लिए मैदान पर उतरे. हालांकि, शार्दुल ठाकुरब का सचिन की जर्सी पहनना फैंस को पसंद नहीं आया. लोगों ने बीसीसीआई को काफी ट्रोल किया. लिहाजा, बोर्ड ने मास्टर ब्लास्टर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया.

लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज (Retired Jerseys in Cricket) का मौजूद है. जिनका 27 नवंबर 2014 को 25 साल की उम्र में निधन हो गया था. दरअसल, फिल ह्यूज का घरेलू मैच के दौरान एक बाउंसर गेंद लगने से निधन हो गया था. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन जान नहीं बच सकी. इस दुर्घटना को आज भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए काला दिवस कहा जाता है. वहीं, ह्यूज की मौत के बाद जर्सी नंबर 64 को उनके सम्मान में रिटायर कर दिया. अब इस नंबर की जर्सी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में कोई नहीं पहन पाता है.

3.पारस खड़का (Paras Khadka)

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान पारस खड़का (Retired Jerseys in Cricket) का नाम है. दिग्गज खिलाड़ी ने अगस्त 2021 में संन्यास का ऐलान किया था. पारस ने अपने करियर में नंबर 77 की जर्सी पहनकर कई यादगार मैच खेले हैं. टीम के लिए उनके योगदान और जुनून के लिए बोर्ड ने उन्हें सम्मान देने के लिए 77 नंबर की जर्सी रिटायर कर दी. अब कभी कोई भी खिलाड़ी 77 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में नहीं उतर सकता है.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप हो सकते हैं ये सीनियर खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा मौका

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...