Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शांत नेतृत्व से इस फॉर्मेट में टीम को नई पहचान दी है। लेकिन क्रिकेट में बदलाव तय है और चयनकर्ता हमेशा भविष्य की तैयारी में लगे रहते है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्या की टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी हो सकती है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि सूर्या के टीम से बाहर होने के बाद, उनकी जगह कौन ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल तीन खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव के बार कौन होगा Team India का टी20 कप्तान

1. शुभमन गिल
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। तीनों फॉर्मेट में निरंतर प्रदर्शन करने वाले गिल पहले ही टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके हैं। साथ ही वह टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाल रहे है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके गिल ने साबित किया है कि वे दबाव में भी सही फैसले ले सकते हैं। उनकी उम्र, फिटनेस और तकनीकी मजबूती उन्हें लंबे समय तक कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाती है। चयनकर्ता भी ऐसे कप्तान की तलाश में रहते हैं जो टीम को लंबी अवधि तक संभाल सके, और इस नजरिए से गिल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा महीने में कमाती हैं इतने करोड़! देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा
2. श्रेयस अय्यर
टी20 की कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर भी मजबूत दावेदार माने जा रहे है, अय्यर के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई बार अपनी रणनीतिक समझ दिखाई है। अय्यर मैदान पर शांत रहते हैं और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने में सक्षम माने जाते हैं। हालांकि चोटों की वजह से उनका करियर थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन फिट रहने पर वे टी20 कप्तानी के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में उनकी अहम भूमिका टीम संतुलन के लिहाज से भी फायदेमंद है।
3. अक्षर पटेल
भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी टी20 कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे है, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आईपीएल 2025 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, हालांकि इस दौरान उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूंक गई थी। अक्षर वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत (Team India) के अहम अहम सदस्य है, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में खेलता हुआ देखना चाहते हैं शशि थरूर, BCCI के आगे रखी डिमांड
