Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ना सिर्फ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं बल्कि बेबाकी से अपनी राय भी रखती है. अब उन्होंने 18 दिसंबर, 2025 को बांग्लादेश में एक दीपू चंद्र दास नाम के हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर प्रतिक्रिया दी है. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला है. जिस में उन्होंने बांग्लादेश में हुई घटना को ‘नरसंहार’ बताया है. चलिए तो आगे जानते हैं, उन्होंने क्या-क्या कहा?
Janhvi Kapoor ने क्या कहा?

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बीती दिने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हुई दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या पर खुलकर बोला. उन्होंने कहा, बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बेहद बर्बर है. यह खुला कत्लेआम है और कोई अकेली घटना नहीं है. अगर आपको उसकी अमानवीय सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो उसके बारे में पढ़िए, वीडियो देखिए और सवाल पूछिए. और अगर यह सब जानने के बाद भी आपके अंदर कोई गुस्सा या आक्रोश नहीं है, तो यही वह पाखंड है जो हमें बिना एहसास के नष्ट कर देगा. हम दुनिया के किसी और कोने में आधी-अधूरी बातों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जा रहा है.
जान्हवी कपूर: मासूम ज़िंदगियों के लिए आवाज़ उठाएं
एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor) ने आगे लिखा कि, सांप्रदायिक भेदभाव और हर तरह का उग्रवाद, चाहे हम पीड़ित हों या अपराधी उसे खुलकर उजागर किया जाना चाहिए और उसकी निंदा होनी चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएँ. हम मोहरे हैं जो यह मानते हैं कि हम एक अदृश्य रेखा के किसी एक तरफ खड़े हैं. इसे पहचानिए. खुद को ज्ञान से लैस कीजिए ताकि आप उन मासूम ज़िंदगियों के लिए आवाज़ उठा सकें, जो इस सांप्रदायिक टकराव में लगातार खो रही हैं और आतंकित की जा रही हैं.
बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के साथ क्या हुआ?
18 दिसंबर, 2025 की रात बांग्लादेश में उस वक्त हंगामा मच गया, जब हजारों की भीड़ ने दीपू चंद्र दास नाम के हिंदू युवक की निर्मम हत्या कर दी. दरअसल, दीपू चंद्र दास बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य थे. लेकिन उनपर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उन्हें भीड़ ने कपड़े उतारकर बुरी तरह पिटा. फिर पेड़ से बांध आग लगा दी. इस घचना के बाद देशभर में आक्रोश है. हर कोई बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंतित है. ऐसे में अब जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया है और इस घटना को नंरसहार बताया है.
ये भी पढ़ें : 1,2 नहीं इतने बच्चों की मां बनना चाहती हैं जान्हवी कपूर, बोलीं – ‘मैंने तो सारी प्लानिंग कर ली है…..
