Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को दिल्ली में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश-विदेश में पहचान बनाई है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और लगातार रिकॉर्डतोड़ पारियों को देखते हुए सम्मान दिया गया, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और उज्ज्वल भविष्य की गवाही देता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया Vaibhav Suryavanshi को सम्मानित

दरअसल, भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी और बिहार के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। पुरस्कार समारोह के बाद वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की, जहां पीएम मोदी ने उनकी मेहनत, प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को दिया जाता है और यह बच्चों के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है।
यह भी पढ़ें: क्या सच में 14 साल के हैं बिहार के वैभव सूर्यवंशी? सामने आई सच्चाई
Vaibhav Suryavanshi को इस श्रेणी में दिया गया पुरस्कार
आपको बता दें, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हर साल वीरता, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिया जाता है। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को यह सम्मान खेल श्रेणी में उनके शानदार क्रिकेट प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
आईपीएल से मिली पहचान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अपने साथ जोड़ा था, और तभी से वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया और आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसलिए अलावा हाल ही में वह अंडर-19 एशिया कप में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 171 रन की विस्फोटक पारी खेल सभी को हैरान कर दिया था।
VAIBHAV SURYAVANSHI – He is achieving Greatness at the age of 14 😍
– He has awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puruskar. 🏅 pic.twitter.com/1X2JZVDHs8
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, अब ये युवा खिलाड़ी संभालेगा कमान
