Posted inबॉलीवुड

कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ? कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई, जानें सबकुछ

Kitni-Hai-Salman-Khan-Ki-Networth-Kahan-Kaha-Se-Kar-Rhe-Hai-Kamayi-Jaane-Sabkuch
kitni-hai-salman-khan-ki-networth-kahan-kaha-se-kar-rhe-hai-kamayi-jaane-sabkuch

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी जबरदस्त कमाई और आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे सलमान खान आज करोड़ों नहीं बल्कि अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में आइए जानते है कितनी है बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नेटवर्थ और कहां-कहां से वह कमाई कर रहे है।

Salman Khan नेटवर्थ

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी गिनती देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में सलमान खान की कुल नेटवर्थ करीब 2800 से 3000 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है। उनकी यह संपत्ति सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि टीवी, विज्ञापन और बिजनेस से भी आती है, जिसकी वजह से उनकी दौलत अरबों में मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: 50 रुपये कमाते थे, चॉल में छोटा सा कमरा… आज Mr. Faisu के पास है करोड़ों की दौलत

फिल्मों से कमाते है करोड़ों

आपको बता दें, सलमान खान (Salman Khan) की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी फिल्में हैं। वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं। एक फिल्म के लिए सलमान आमतौर पर 80 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। कई फिल्मों में वह मोटी फीस के साथ-साथ प्रॉफिट शेयरिंग भी लेते हैं, जिससे फिल्म हिट होने पर उनकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है। इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी Salman Khan Films भी हर साल करोड़ों रुपये का बिजनेस करती है।

रियलिटी शो से भी करते है कमाई

फिल्मों के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आय का दूसरा बड़ा स्रोत है टेलीविजन। रियलिटी शो Bigg Boss को होस्ट करने के लिए सलमान खान मोटी रकम वसूलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक सीजन में 200 से 250 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। यही वजह है कि टीवी भी उनकी कमाई का अहम हिस्सा बन चुका है।

ब्रांड एंडोर्समेंट्स ने कमाते है करोड़ों

इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) ब्रांड एंडोर्समेंट से भी भारी कमाई करते हैं। वह कई बड़े ब्रांड्स जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स, मोबाइल कंपनियों, फिटनेस और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का प्रचार कर चुके हैं। एक विज्ञापन के लिए उनकी फीस 5 से 10 करोड़ रुपये तक बताई जाती है। सालाना विज्ञापनों से वह सैकड़ों करोड़ रुपये कमा लेते हैं।

इसके अलावा सलमान खान का फेमस ब्रांड Being Human भी उनकी आय का मजबूत जरिया है। यह ब्रांड कपड़ों और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के जरिए बड़ा कारोबार करता है और सामाजिक कार्यों से भी जुड़ा हुआ है। सलमान ने फिटनेस और अन्य बिजनेस वेंचर्स में भी निवेश किया है।

यह भी पढ़ें: टेलीग्राम फाउंडर Pavel Durov का ऐलान, कहा – ‘जो भी मेरे स्पर्म से मां बनेगी…….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...